Hindi

ऐसे-वैसे ना चुनें पानी के पौधे, जान लें पहले 8+ बेस्ट टिप्स

Hindi

पानी के लेबल को समझें

पौधे चुनने से पहले यह जानना जरूरी है कि पानी ठहरा हुई है या बहता हुआ। कुछ पौधे तलाब के लिए बेहतर होते हैं, तो कुछ एक्वेरियम के लिए और कुछ फाउंटने के लिए।

Image credits: Gemini AI
Hindi

धूप और रोशनी का ध्यान रखें

हर वॉटर प्लांट को एक जैसी धूप की जरूरत नहीं होती। एनूबियास, जावा फर्न को कम धूप की जरूरत होती है। जबकि वाटर लिली और कमल को ज्यादा धूप की जरूरत पड़ती है।

Image credits: gemini AI
Hindi

पानी की गहराई के अनुसार पौधे चुनें

गहरे पानी के लिए कमल और लिली चुनें। वहीं पर उथले पानी के लिए कैना लिली, वॉटर हाइसिंथ। सतह पर तैरने वाले प्लांट के लिएडकवीड, वाटर लेट्यूस चुनें।

Image credits: gemini AI
Hindi

मेंटेनेंस का स्तर देखें

अगर आप शुरुआती हैं, तो लो-मेंटेनेंस पौधे चुनें। जैसे, मनी प्लांट, हॉर्नवॉर्ट, वॉटर स्प्राइट, जावा मॉस।

Image credits: gemini
Hindi

पानी का तापमान जांचें

कुछ पौधे ठंडे पानी में अच्छे रहते हैं, जबकि कुछ को गर्म पानी पसंद होता है। अपने क्षेत्र के मौसम के अनुसार पौधे चुनें।

Image credits: gemini
Hindi

तेजी से बढ़ने वाले पौधों से बचें

कुछ वॉटर प्लांट बहुत तेजी से फैलते हैं और पूरे तालाब को ढक सकते हैं। संतुलन बनाए रखने के लिए सीमित मात्रा में ही लगाएं।

Image credits: istock
Hindi

प्राकृतिक फिल्टर का काम करने वाले पौधे चुनें

वॉटर हाइसिंथ, लिली और हॉर्नवॉर्ट जैसे पौधे पानी से गंदगी और टॉक्सिन्स को कम करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्थानीय पौधों को प्राथमिकता दें

लोकल वॉटर प्लांट्स आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं और कम देखभाल में अच्छे रहते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

फिश-फ्रेंडली पौधे लें

अगर तालाब या एक्वेरियम में मछलियां हैं, तो ऐसे पौधे चुनें जो मछलियों के लिए सुरक्षित हों और ऑक्सीजन भी दें।

Image credits: gemini AI
Hindi

सजावट के साथ उपयोगिता भी देखें

सिर्फ सुंदर दिखने वाले नहीं, बल्कि ऑक्सीजन देने वाले और पानी साफ करने वाले पौधे चुनें।

Image credits: Unsplash

झूलती बास्केट में सजाएं लिपस्टिक प्लांट, लटकती लताओं से खिल उठेगा घर

भूत-प्रेत या नेगेटिव एनर्जी का डर? न्यू ईयर पर इन 5 पौधों से पाएं राहत

Kitchen Garden Tips: 7 दिन में बिना खाद-केमिकल के घर पर उगाएं मेथी

गार्डन को सर्दियों के लिए कैसे तैयार करें? 5 हैक्स से प्लांट करें सेव