ऐसे-वैसे ना चुनें पानी के पौधे, जान लें पहले 8+ बेस्ट टिप्स
Gardening Dec 31 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Gemini AI
Hindi
पानी के लेबल को समझें
पौधे चुनने से पहले यह जानना जरूरी है कि पानी ठहरा हुई है या बहता हुआ। कुछ पौधे तलाब के लिए बेहतर होते हैं, तो कुछ एक्वेरियम के लिए और कुछ फाउंटने के लिए।
Image credits: Gemini AI
Hindi
धूप और रोशनी का ध्यान रखें
हर वॉटर प्लांट को एक जैसी धूप की जरूरत नहीं होती। एनूबियास, जावा फर्न को कम धूप की जरूरत होती है। जबकि वाटर लिली और कमल को ज्यादा धूप की जरूरत पड़ती है।
Image credits: gemini AI
Hindi
पानी की गहराई के अनुसार पौधे चुनें
गहरे पानी के लिए कमल और लिली चुनें। वहीं पर उथले पानी के लिए कैना लिली, वॉटर हाइसिंथ। सतह पर तैरने वाले प्लांट के लिएडकवीड, वाटर लेट्यूस चुनें।
Image credits: gemini AI
Hindi
मेंटेनेंस का स्तर देखें
अगर आप शुरुआती हैं, तो लो-मेंटेनेंस पौधे चुनें। जैसे, मनी प्लांट, हॉर्नवॉर्ट, वॉटर स्प्राइट, जावा मॉस।
Image credits: gemini
Hindi
पानी का तापमान जांचें
कुछ पौधे ठंडे पानी में अच्छे रहते हैं, जबकि कुछ को गर्म पानी पसंद होता है। अपने क्षेत्र के मौसम के अनुसार पौधे चुनें।
Image credits: gemini
Hindi
तेजी से बढ़ने वाले पौधों से बचें
कुछ वॉटर प्लांट बहुत तेजी से फैलते हैं और पूरे तालाब को ढक सकते हैं। संतुलन बनाए रखने के लिए सीमित मात्रा में ही लगाएं।
Image credits: istock
Hindi
प्राकृतिक फिल्टर का काम करने वाले पौधे चुनें
वॉटर हाइसिंथ, लिली और हॉर्नवॉर्ट जैसे पौधे पानी से गंदगी और टॉक्सिन्स को कम करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्थानीय पौधों को प्राथमिकता दें
लोकल वॉटर प्लांट्स आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं और कम देखभाल में अच्छे रहते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
फिश-फ्रेंडली पौधे लें
अगर तालाब या एक्वेरियम में मछलियां हैं, तो ऐसे पौधे चुनें जो मछलियों के लिए सुरक्षित हों और ऑक्सीजन भी दें।
Image credits: gemini AI
Hindi
सजावट के साथ उपयोगिता भी देखें
सिर्फ सुंदर दिखने वाले नहीं, बल्कि ऑक्सीजन देने वाले और पानी साफ करने वाले पौधे चुनें।