इंडोर होम डेकोर को मिलेगा लग्जरी विला टच, रखें ये टॉप 10 वाटर प्लांट
Gardening Jan 03 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
पोथोस नियोन और हार्टलीफ फिलोडेंड्रॉन
पोथोस नियोन का ये पौधा ब्राइट ग्रीन शेड से घर को इंस्टेंट फ्रेशनेस लुक देती है। हार्टलीफ फिलोडेंड्रॉन प्लांट ग्लास वास में बहुत सॉफ्ट और रॉयल लगता है।
Image credits: gemini
Hindi
इंग्लिश आइवी और एग्लाओनेमा कटिंग
इंग्लिश आइवी लक्जरी यूरोपियन-स्टाइल इंटीरियर के लिए बेस्ट है। एग्लाओनेमा कटिंग कलरफुल पत्तों के कारण हाई-एंड लुक देता है इसे कांच के ग्लास में लगाकर सजा सकते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
स्पाइडर प्लांट और सिंगोनियम
स्पाइडर प्लांट हैंगिंग ग्लास कंटेनर में पानी के साथ बेहद एलिगेंट दिखता है। सिंगोनियम कांच के जग में इसके एरो-शेप पत्ते इंडोर स्पेस को डिजाइनर टच देते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
पोथोस मार्बल क्वीन और फिलोडेंड्रॉन
पोथोस मार्बल क्वीन सफेद-हरे पत्ते घर को रिच और मॉडर्न लुक देते हैं। फिलोडेंड्रॉन मिनिमल और प्रीमियम इंटीरियर के लिए परफेक्ट है, इसे हॉल बेडरूम में लगाएं।
Image credits: gemini
Hindi
मनी प्लांट और लकी बैंबू
मनी प्लांट ग्लास जार में रखने पर यह सबसे क्लासी और फेंगशुई-फ्रेंडली लगता है। लकी बैंबू लग्जरी होटल और विला डेकोर का फेवरेट प्लांट है, जिसे घर में लगा सकते हैं।