Hindi

इंडोर होम डेकोर को मिलेगा लग्जरी विला टच, रखें ये टॉप 10 वाटर प्लांट

Hindi

पोथोस नियोन और हार्टलीफ फिलोडेंड्रॉन

पोथोस नियोन का ये पौधा ब्राइट ग्रीन शेड से घर को इंस्टेंट फ्रेशनेस लुक देती है। हार्टलीफ फिलोडेंड्रॉन प्लांट ग्लास वास में बहुत सॉफ्ट और रॉयल लगता है।

Image credits: gemini
Hindi

इंग्लिश आइवी और एग्लाओनेमा कटिंग

इंग्लिश आइवी लक्जरी यूरोपियन-स्टाइल इंटीरियर के लिए बेस्ट है। एग्लाओनेमा कटिंग कलरफुल पत्तों के कारण हाई-एंड लुक देता है इसे कांच के ग्लास में लगाकर सजा सकते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

स्पाइडर प्लांट और सिंगोनियम

स्पाइडर प्लांट हैंगिंग ग्लास कंटेनर में पानी के साथ बेहद एलिगेंट दिखता है। सिंगोनियम कांच के जग में इसके एरो-शेप पत्ते इंडोर स्पेस को डिजाइनर टच देते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

पोथोस मार्बल क्वीन और फिलोडेंड्रॉन

पोथोस मार्बल क्वीन सफेद-हरे पत्ते घर को रिच और मॉडर्न लुक देते हैं। फिलोडेंड्रॉन मिनिमल और प्रीमियम इंटीरियर के लिए परफेक्ट है, इसे हॉल बेडरूम में लगाएं।

Image credits: gemini
Hindi

मनी प्लांट और लकी बैंबू

मनी प्लांट ग्लास जार में रखने पर यह सबसे क्लासी और फेंगशुई-फ्रेंडली लगता है। लकी बैंबू लग्जरी होटल और विला डेकोर का फेवरेट प्लांट है, जिसे घर में लगा सकते हैं।

Image credits: gemini

Baby Doll Plant: घर पर ऐसे उगाएं बेबी डॉल पौधा, हर कोई करेगा तारीफ

Gardening Tips: छाया वाले घरों के लिए बेस्ट 6 फ्लावरिंग प्लांट्स

कम देखभाल में रोज खिलने वाले 7 पौधे, जानिए बेस्ट पौधों के नाम

नए साल में बच्चे का बढ़ जाएगा पढ़ाई में फोकस! लगाएं ये 5 प्लांट्स