Hindi

छोटी बालकनी को बना दें ग्रीन पैराडाइज, ये 6 आइडिया आएगी काम

Hindi

वर्टिकल गार्डन का इस्तेमाल करें

छोटी बालकनी में जगह बचाने के लिए, दीवारों पर वर्टिकल गार्डन सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप हैंगिंग पॉट्स, वॉल प्लांटर्स का इस्तेमाल करके छोटी जगह में ज्यादा हरियाली ला सकते हैं।

Image credits: chatgpt.com
Hindi

हैंग प्लांट

जो पौधे छत या रेलिंग से लटकते हैं, जैसे मनी प्लांट, बोस्टन फर्न, या स्पाइडर प्लांट, वे फर्श की जगह लिए बिना बालकनी को फ्रेष और ग्रिनरी लुक देते हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

मल्टी-लेवल प्लांट स्टैंड का इस्तेमाल करें

अलग-अलग पौधों को दिखाने के लिए एक कोने में 3-4 टियर वाला प्लांट स्टैंड रखें। इससे बालकनी ऑर्गनाइज्ड दिखती है और यह भी पक्का होता है कि सभी पौधों को धूप मिले।

Image credits: gemini ai
Hindi

किचन गार्डन ट्राई करें

आप छोटी बालकनी में धनिया, पुदीना, तुलसी, टमाटर, या मिर्च जैसे पौधे उगा सकते हैं। इससे आपको ताजी सब्जियां मिलेंगी और आप गार्डनिंग का मजा भी ले पाएंगे।

Image credits: meta ai
Hindi

छोटे गमले और पतले प्लांटर्स चुनें

भारी और बड़े गमलों के बजाय, पतले, आयताकार, या रेलिंग प्लांटर्स का इस्तेमाल करें। इससे बालकनी ज्यादा खुली-खुली लगेगी और घूमने-फिरने में आसानी होगी।

Image credits: gemini ai
Hindi

लाइटिंग और डेकोरेशन करें

फेयरी लाइट्स, छोटे लैंप, या सोलर लाइट्स शाम को आपके बालकनी गार्डन को और भी सुंदर बना सकती हैं। लकड़ी के स्टूल या चटाई के साथ एक आरामदायक कोना बनाएं।

Image credits: gemini ai

पतझड़ में पौधे की ये एक गलती बना सकती है सूखा कंकाल, जानें सही केयर

12 महीने आएंगे फूल, लैवेंडर प्लांट में डाल दें ये चीजें

कहीं और नहीं होगा दीदार ! 5 दुर्लभ हिमालयन फ्लावर प्लांट

Aquatic Interior Plants: इंडोर होम डेकोर को मिलेगा लग्जरी विला टच, रखें ये टॉप 10 वाटर प्लांट