अमीर लोग ड्रॉइंग रूम या गार्डन में आपको बॉन्साई प्लांट जरूर मिल जाएगा। ये प्लांट पेशेंस, बैलेंस और रॉयल लाइफस्टाइल का सिंबल माना जाता है।
ऑर्किड फूल एलिगेंस का प्रतीक होता है। रईश लोग इसे डेकोर और पॉजटिव एनर्जी के लिए ड्राइंग रूम में रखना पसंद करते हैं।
यह इंडोर प्लांट घर को प्रीमियम और मॉडर्न के लिए बहुत फेमस है। आप लग्जरी होम्स लुक पसंद करते हैं, तो फिडल लीफ फिग ड्राइंग रूम कॉर्नर में जरूर लगाएं।
धन, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी से जुड़ा मनी प्लांट लगभग हर रईश घर में आसानी से देखने को मिल जाएगा। तो देर न करें अपने घर में मनी प्लांट तुरंत लगाएं।
जेड प्लांट को सौभाग्य और धन बढ़ाने वाला पौधा माना जाता है। इससे आपके घर की खूबसूरती भी दोगुना दिखेगी। कम देखभाल में लग्जरी लुक प्लांट घर में लगाएं।
बड़े और हवादार घरों में अरेका पाम रीगल लुक देता है। ये न सिर्फ हवा को प्योर करता है बल्कि घर की रौनक भी बढ़ा देता है।
सिरदर्द छूमंतर कर देंगे ये 5 फूल! बालकनी में आज ही लगाएं
छोटी बालकनी को बना दें ग्रीन पैराडाइज, ये 6 आइडिया आएगी काम
पतझड़ में पौधे की ये एक गलती बना सकती है सूखा कंकाल, जानें सही केयर
12 महीने आएंगे फूल, लैवेंडर प्लांट में डाल दें ये चीजें