Hindi

रईसों के घर की शान होते हैं ये 6 पौधे! दें घर को अमीरों वाला लुक

Hindi

रॉयल लाइफस्टाइल सिंबल बॉन्साई प्लांट

अमीर लोग ड्रॉइंग रूम या गार्डन में आपको बॉन्साई प्लांट जरूर मिल जाएगा। ये प्लांट पेशेंस, बैलेंस और रॉयल लाइफस्टाइल का सिंबल माना जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑर्किड फूल

ऑर्किड फूल एलिगेंस का प्रतीक होता है। रईश लोग इसे डेकोर और पॉजटिव एनर्जी के लिए ड्राइंग रूम में रखना पसंद करते हैं।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

फिडल लीफ फिग

यह इंडोर प्लांट घर को प्रीमियम और मॉडर्न के लिए बहुत फेमस है। आप लग्जरी होम्स लुक पसंद करते हैं, तो फिडल लीफ फिग ड्राइंग रूम कॉर्नर में जरूर लगाएं।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

अमीरों के घर में मनी प्लांट

धन, समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी से जुड़ा मनी प्लांट लगभग हर रईश घर में आसानी से  देखने को मिल जाएगा। तो देर न करें अपने घर में मनी प्लांट तुरंत लगाएं। 

Image credits: gemini
Hindi

जेड प्लांट

जेड प्लांट को सौभाग्य और धन बढ़ाने वाला पौधा माना जाता है। इससे आपके घर की खूबसूरती भी दोगुना दिखेगी। कम देखभाल में लग्जरी लुक प्लांट घर में लगाएं। 

Image credits: Getty
Hindi

अरेका पाम

बड़े और हवादार घरों में अरेका पाम रीगल लुक देता है। ये न सिर्फ हवा को प्योर करता है बल्कि घर की रौनक भी बढ़ा देता है।

Image credits: GEMINI AI

सिरदर्द छूमंतर कर देंगे ये 5 फूल! बालकनी में आज ही लगाएं

छोटी बालकनी को बना दें ग्रीन पैराडाइज, ये 6 आइडिया आएगी काम

पतझड़ में पौधे की ये एक गलती बना सकती है सूखा कंकाल, जानें सही केयर

12 महीने आएंगे फूल, लैवेंडर प्लांट में डाल दें ये चीजें