Hindi

बिना खर्च के पौधों की करें सजावट, ट्राय करें 6 DIY पॉट ट्रिक्स

Hindi

पुराने टिन ड्रम से बनाएं पॉट

घर में पड़े छोटे और बड़े टिन के ड्रम का इस्तेमाल आप पौधे उगाने के लिए कर सकते हैं। आप चाहे तो ऐसे ड्रम में सब्जियां भी उगा सकते हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नारियल खोल में जेड प्लांट

घर में नारियल का खोल पड़ा है तो उसमे छोटे पौधे आसानी से लगाकर सजाया जा सकता है। जेड प्लांट को नारियल खोल में सजाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पुराने मटके में लगाएं पौधे

मिट्टी के मटका अगर पुराना घर में पड़ा है तो आप उसके ऊपरी हिस्से को काटकर हटा लें और फिर नीचे एक छेद करके गमला तैयार कर लें। इसमे आप फूल से लगाकर सब्जियां लगा सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पुराने मिट्टी जार से बनाएं पॉट

आप मिट्टी के पुराने जार से डेकोरेटिव पॉट तैयार करें। इसमे आप फ्लावर पेंटिंग करें और एरिका पाम ट्री लगाकर खूबसूरत प्लांट तैयार कर लें। 

Image credits: social media
Hindi

प्लास्टिक बाल्टी में प्लांट

घरों में प्लास्टिक बाल्टी टूट जाती हैं तो उन्हें फेंके नहीं। आप उसमे आधे हिस्से तक मिट्टी भरकर प्लांट लगा सकते हैं। बाल्टी के नीचे छेंद करना न भूलें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मग या कप से बनाएं पॉट

आप तुलसी से लेकर मिंट तक के पौधे को आप आसानी से सिरेमिक कप में लगा सकते हैं। चाहे तो फेवीक्वि की मदद से इन्हें बालकनी में हैंग कर लें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

रईसों के घर की शान होते हैं ये 6 पौधे! दें घर को अमीरों वाला लुक

सिरदर्द छूमंतर कर देंगे ये 5 फूल! बालकनी में आज ही लगाएं

छोटी बालकनी को बना दें ग्रीन पैराडाइज, ये 6 आइडिया आएगी काम

पतझड़ में पौधे की ये एक गलती बना सकती है सूखा कंकाल, जानें सही केयर