बिना खर्च के पौधों की करें सजावट, ट्राय करें 6 DIY पॉट ट्रिक्स
Gardening Jan 09 2026
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
पुराने टिन ड्रम से बनाएं पॉट
घर में पड़े छोटे और बड़े टिन के ड्रम का इस्तेमाल आप पौधे उगाने के लिए कर सकते हैं। आप चाहे तो ऐसे ड्रम में सब्जियां भी उगा सकते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
नारियल खोल में जेड प्लांट
घर में नारियल का खोल पड़ा है तो उसमे छोटे पौधे आसानी से लगाकर सजाया जा सकता है। जेड प्लांट को नारियल खोल में सजाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
पुराने मटके में लगाएं पौधे
मिट्टी के मटका अगर पुराना घर में पड़ा है तो आप उसके ऊपरी हिस्से को काटकर हटा लें और फिर नीचे एक छेद करके गमला तैयार कर लें। इसमे आप फूल से लगाकर सब्जियां लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पुराने मिट्टी जार से बनाएं पॉट
आप मिट्टी के पुराने जार से डेकोरेटिव पॉट तैयार करें। इसमे आप फ्लावर पेंटिंग करें और एरिका पाम ट्री लगाकर खूबसूरत प्लांट तैयार कर लें।
Image credits: social media
Hindi
प्लास्टिक बाल्टी में प्लांट
घरों में प्लास्टिक बाल्टी टूट जाती हैं तो उन्हें फेंके नहीं। आप उसमे आधे हिस्से तक मिट्टी भरकर प्लांट लगा सकते हैं। बाल्टी के नीचे छेंद करना न भूलें।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
मग या कप से बनाएं पॉट
आप तुलसी से लेकर मिंट तक के पौधे को आप आसानी से सिरेमिक कप में लगा सकते हैं। चाहे तो फेवीक्वि की मदद से इन्हें बालकनी में हैंग कर लें।