Hindi

वॉटर प्लांट की जड़ें गल रही हैं? कहीं आप ये 7 गलतियां तो नहीं कर रहे!

Hindi

लंबे समय तक पानी न बदलना

गंदा और रुका हुआ पानी बैक्टीरिया पैदा करता है, जिससे जड़ें काली और बदबूदार हो जाती हैं।

Image credits: gemini
Hindi

बहुत ज्यादा पानी भर देना

पूरा तना पानी में डूबा रहने से ऑक्सीजन नहीं मिलती और रूट रॉट शुरू हो जाता है।

Image credits: gemini
Hindi

धूप या रोशनी की कमी

बिल्कुल अंधेरी जगह रखने से पानी में फंगस बढ़ता है और जड़ें कमजोर पड़ जाती हैं।

Image credits: gemini
Hindi

बिना साफ किए बोतल यूज करना

गंदे कंटेनर में पहले से मौजूद बैक्टीरिया नई जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए हमेशा साफ कंटेनर में पानी भरकर पौधा लगाएं और 15-20 दिन में पौधे को बाहर निकालकर कंटेनर साफ करें।

Image credits: gemini
Hindi

हर 5-7 दिन में पानी बदलें

हमेशा साफ, ताजा और नॉर्मल टेम्परेचर का पानी डालें। जब भी कंटेनर या पौधे में काई दिखे, तो पानी बदलकर साफ करें।

Image credits: gemini
Hindi

सिर्फ जड़ें ही पानी में रखें

पत्तियां या तना पानी में न डूबें, वरना सड़न तेजी से बढ़ेगी। जड़ को ही पानी में रखना चाहिए, पत्ते या तने पानी में जाते ही सड़ने लगते हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

नीम का पानी डालें

महीने में 1 बार नीम का पानी डालें नीम नेचुरल  एंटीबैक्टीरियल है, जो जड़ों को सड़ने से बचाता है। इसके अलावा नीम फंगस, बैक्टिरिया से भी पौधों को बचाता है।

Image credits: Gemini AI

बिना खर्च के पौधों की करें सजावट, ट्राय करें 6 DIY पॉट ट्रिक्स

रईसों के घर की शान होते हैं ये 6 पौधे! दें घर को अमीरों वाला लुक

सिरदर्द छूमंतर कर देंगे ये 5 फूल! बालकनी में आज ही लगाएं

छोटी बालकनी को बना दें ग्रीन पैराडाइज, ये 6 आइडिया आएगी काम