Aloe Vera Care: एलोवेरा के पत्ते नहीं बढ़ रहे? जानें 7 आसान तरीके
Gardening Jan 16 2026
Author: Bimla Kumari Image Credits:meta ai
Hindi
एलोवेरा के लिए सही मिट्टी चुनें
एलोवेरा की ग्रोथ के लिए मिट्टी बहुत जरूरी है। हल्की, रेतीली मिट्टी जिसमें पानी आसानी से निकल जाए, पत्तियों को मोटा और हेल्दी बनाने में मदद करती है।
Image credits: Getty
Hindi
धूप और रोशनी दें
एलोवेरा को रोजाना कम से कम 5-6 घंटे सीधी धूप की जरूरत होती है। अगर पौधा घर के अंदर है, तो उसे खिड़की के पास रखें। पर्याप्त धूप से पत्तियां हेल्दी, ताजी और मोटी होती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सही मात्रा में पानी दें
एलोवेरा को ज्यादा पानी पसंद नहीं है। पानी तभी दें जब मिट्टी सूखी हो। ज्यादा पानी देने से जड़ों में सड़न हो सकती है और पत्तियां पतली और कमजोर हो सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
खाद का इस्तेमाल करें
एलोवेरा की पत्तियों को मोटा करने के लिए, ऑर्गेनिक खाद या सुपरफॉस्फेट डालकर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाएं। नीम की खली या घास की कतरनें भी पौधे को पोषक तत्व देती हैं।
Image credits: gemini ai
Hindi
नियमित छंटाई से ग्रोथ बढ़ती है
पुरानी और कमजोर पत्तियों को नियमित रूप से काटें। इससे नई पत्तियों के लिए जगह बनती है और पौधा एनर्जी बचा पाता है। नियमित छंटाई से पत्तियों की लंबाई और मोटाई दोनों बढ़ती है।
Image credits: Getty
Hindi
तापमान और नमी पर ध्यान दें
एलोवेरा ठंडी या बहुत ज्यादा नमी वाली जगहों पर अच्छे से नहीं बढ़ता। 20-30 डिग्री सेल्सियस का तापमान और सामान्य नमी पत्तियों को मोटा और हेल्दी रखती है।
Image credits: Getty
Hindi
नियमित देखभाल
एलोवेरा की पत्तियों को मोटा और हरा रखने के लिए, पौधे की नियमित रूप से जांच करें। कीड़ों या बीमारियों के किसी भी लक्षण को तुरंत हटा दें।