Purple Indoor Plant: सुकून संग स्टाइल, 7 पर्पल पौधों से सजाएं घर
Gardening Jan 30 2026
Author: Anshika Tiwari Image Credits:meta ai
Hindi
पर्पल कलर इनडोर प्लांट
घर को कलरफुल बनाने के लिए पेंट नहीं बल्कि बैंगनी, लेवेंडर और डार्क पर्पल रंग के पौधे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। आप भी इसे लगा सकते हैं
Image credits: meta ai
Hindi
पर्पल वाफल प्लांट
लिविंग रूम में सेंटर टेबल के लिए सिकुड़ी पत्तियों संग आने वाला ये पौधा खूबसूरत लगेगा। गहरे बैंगनी रंग में आता है। इसे धूप नहीं बल्कि छाया पसंद है। 150-300र में इसे खरीद सकते हैं।
Image credits: meta ai
Hindi
रेक्स बेगोनिया
बैंगनी सिल्वर धारियों वाला ये पत्ता लिविंग रूम की सुंदरता में चार चांद लगेगा। इसे ज्यादा पानी पसंद नहीं है। वाटरिंग के लिए RO Water यूज करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 200-400रु तक मिल जाएगा।
Image credits: meta ai
Hindi
पर्पल हार्ट प्लांट
पहली बार इनडोर प्लांट लगाने की सोच रहे है तो पर्पल हार्ट प्लांट चुनें। इसे ज्यादा धूप और कम पानी पसंद है। साथ ही बहुत जल्दी बड़ा होता है। हार्ट शेप वाली डिजाइन इसे और खास बनाती है।
Image credits: meta ai
Hindi
पर्पल शेमरॉक प्लांट
तितली जैसी पत्तियों वाला ये पैधा रात में बंद और दिन में खुल जाता है। यह जल्दी खराब नहीं होता है, अगर आप इसे सही से पानी दें तो सालों-साल तक ये एक समान रहेगा।
Image credits: meta ai
Hindi
ट्रेडस्कैन्टिया नैनूक प्लांट
यह छोटा कलरफुल पॉपुलर इनडोर प्लांट है, जो गुलाबी, लैवेंडर धारियों वाले पत्तियों संग आता है। यह लो स्पेस के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप इसे 75-150रु में खरीद सकते हैं।
Image credits: meta ai
Hindi
पर्शियन शील्ड प्लांट
पर्शियन प्लांट चमकदार बैंगरी पत्तों के लिए जाना जाता है। इसे तेज सीधी धूप पसंद नहीं है। आप हर दो दिन में पानी दे रहे है। कटिंग करने से पौधा घना बना रहेगा और सेंटर की शान बढ़ाएगा।