Hindi

लिविंग रूम में रखने वाले 7 इंडोर प्लांट, ऑक्सीजन से भर जाएगा पूरा घर

Hindi

फिडल लीफ फिग (Fiddle Leaf Fig)

फिडल लीफ फिंग की बड़ी-बड़ी शेप पत्तियां लिविंग रूम को लग्जरी और डिजाइर लुक देती है। मॉर्डन लिविंग रूम के लिए परफेक्ट च्वाइस है।

Image credits: gemini AI
Hindi

ड्रैसेना मार्जिनाटा (Dragon Tree)

ड्रैसेना मार्जिनाटा की पत्तियां पतली और लंबी होती है। यह मिनिमल डेकोर के लिए शानदार ऑप्शन है। लिविंग रूम के कोने में रखने पर स्पेस को एलिगेंट लुक देता है।

Image credits: gardengram.in
Hindi

कैलाथिया (Calathea)

कैलाथिया को लिविंग प्लांट आर्ट भी कहा जाता है। इसकी पत्तियों पर नेचुरल डिजाइन और पैटर्न होते हैं, जो लिविंग रूम को यूनिक बनाते हैं।

Image credits: gemini AI
Hindi

चाइनीज मनी प्लांट (Pilea Peperomioides)

चाइनीज मनी प्लांट की पत्तियां गोल सिक्के की तरह होती है, जो इसे बेहद यूनिक बनाती हैं।माना जाता है कि यह पॉजिटिव एनर्जी और गुड लक लाता है।

Image credits: pexels
Hindi

बंबू पाम (Bamboo Palm)

यह प्लांट लिविंग रूम में नेचुरल फ्रेशनेस लाता है और एयर प्योरिफायर की तरह काम करता है। फेंगशुई में भी इसे शुभ माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बोन्साई फिकस (Ficus Bonsai)

अगर आप लिविंग रूम में कुछ आर्टिस्टिक और रॉयल चाहती हैं, तो बोन्साई बेस्ट ऑप्शन है। यह धैर्य, शांति और पॉजिटिविटी का प्रतीक माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ZZ प्लांट

ZZ प्लांट उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें पौधों की ज्यादा देखभाल का समय नहीं मिलता। यह कम रोशनी में भी हरा-भरा रहता है और लिविंग रूम को एलिगेंट लुक देता है।

Image credits: pexels

मनी प्लांट सूख रहा है? 5 हैक से फिर हो जाएगा जिंदा

2Rs में बनाएं लकी बैंबू का खाद, फालतू पैसे खर्च करने से बचें

बगीचे में सूख कर गिर जाएं फूल या टहनियां तो 5 तरह से करें इस्तेमाल

कॉटन प्लांट अब बालकनी में लगाएं, पूजा-पाठ में यूज करें घर की रुई