Hindi

मनी प्लांट सूख रहा है? 5 हैक से फिर हो जाएगा जिंदा

Hindi

मनी प्लांट के 5 आसान हैक

थोड़ी सी लापरवाही से मनी प्लांट की पत्तियां पीली, भूरे किनारों वाली या पूरी तरह सूखी दिखने लगती हैं। आपका मनी प्लांट भी मुरझा गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं। अपनाएं 5 आसान हैक।

Image credits: gemini
Hindi

हफ्ते में 1 बार शुगर वॉटर ड्रॉप ट्रिक

1 लीटर पानी में 2–3 बूंद शुगर डालकर महीने में सिर्फ 1 बार डालें। यह जड़ों को तुरंत एनर्जी देता है और मुरझाया प्लांट जल्दी रिकवर करता है। ध्यान रखें ज्यादा शुगर नुकसान करेगी।

Image credits: gemini
Hindi

मिट्टी में डालें 1 चुटकी दाल का पानी

फेंकने से पहले मिट्टी में दाल का पानी डालें। मूंग/चना दाल उबालने के बाद का ठंडा पानी हफ्ते में 1 बार डालें। इसमें नेचुरल नाइट्रोजन होता है, जो पत्तियों को मोटा और चमकदार बनाता है।

Image credits: gemini
Hindi

पत्तियां बड़ी नहीं हो रहीं?

पत्तियां बड़ी नहीं हो रहीं तो यह साउंड ट्रिक अपनाएं। प्लांट वाइब्रेशन पर रिस्पॉन्ड करता है। सुबह 5 मिनट धीमे म्यूजिक या मंत्र, हफ्ते में 2–3 दिन ऐसा करने से ग्रोथ एक्टिव होती है।

Image credits: gemini
Hindi

कॉटन थ्रेड बंधन हैक

पॉट के ड्रेनेज होल में एक मोटा सूती धागा डालें। यह विक वॉटरिंग सिस्टम बनाता है न ज्यादा पानी, न सूखा रखें। यह हैक खासकर वर्किंग महिलाओं के लिए बेस्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

पीली पत्तियां दिखें तो क्या करें

पीली पत्तियां दिखें तो तुरंत डबल कट करें। सिर्फ पत्ती नहीं, पत्ती के नीचे का 1 इंच डंठल भी काटें। इससे वहीं से 2 नई शाखाएं निकलती हैं और प्लांट घना बनता है।

Image credits: Getty

2Rs में बनाएं लकी बैंबू का खाद, फालतू पैसे खर्च करने से बचें

बगीचे में सूख कर गिर जाएं फूल या टहनियां तो 5 तरह से करें इस्तेमाल

कॉटन प्लांट अब बालकनी में लगाएं, पूजा-पाठ में यूज करें घर की रुई

होम डेकोर के लिए 10 Cheap Plant, जो कम धूप और छांव में भी बढ़े तेजी से