2रू में बनाएं लकी बैंबू का खाद, फालतू पैसे खर्च करने से बचें
Gardening Jan 20 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Getty
Hindi
महंगी लिक्विड फर्टिलाइजर नहीं
लकी बैंबू को लोग गुड लक और पॉजिटिव एनर्जी का पौधा मानते हैं, लेकिन इसकी सही ग्रोथ के लिए महंगी लिक्विड फर्टिलाइजर खरीदना जरूरी नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
2 रुपए में घरेलू खाद
अगर आपका लकी बैंबू पीला पड़ रहा है, ग्रोथ रुक गई है या पत्तियां कमजोर दिख रही हैं, तो सिर्फ 2 रुपये में बना यह घरेलू खाद उसे फिर से ग्रीन और हेल्दी बना सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
ऐसे बनाएं सस्ती खाद
2 रुपये में आप लकी बैंबू के लिए सबसे सस्ती खाद बना सकते हैं। इसके लिए 1 चुटकी चाय पत्ती (उपयोग की हुई) और 1 लीटर साफ पानी लें।
Image credits: Getty
Hindi
खाद बनाने का सही तरीका
इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को धूप में अच्छी तरह सुखा लें। 1 लीटर पानी में सिर्फ एक चुटकी सूखी चाय पत्ती डालें और इस पानी को 6–8 घंटे के लिए छोड़ दें।
Image credits: Getty
Hindi
इसे लकी बैंबू में कैसे डालें?
पानी हल्का ब्राउन हो जाए तो छान लें। यही है आपका सस्ता और असरदार लकी बैंबू खाद। अगर लकी बैंबू पानी में लगा है तो हर 15 दिन में नॉर्मल पानी की जगह यह पानी डालें।
Image credits: Getty
Hindi
मिट्टी वाले लकी बैंबू में कैसे डालें?
अगर लकी बैंबू मिट्टी में है तो महीने में 1 बार सिर्फ 2–3 चम्मच इस पानी का इस्तेमाल करें। इसकी ज्यादा मात्रा नुकसान कर सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
यह खाद क्यों काम करता है?
चाय पत्ती में नाइट्रोजन, पोटैशियम और नेचुरल मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो पत्तियों को हरा बनाते हैं। साथ ही तने को मजबूत करते हैं और ग्रोथ को नेचुरली बढ़ाते हैं।