Hindi

कॉटन प्लांट अब बालकनी में लगाएं, पूजा-पाठ में यूज करें घर की रुई

Hindi

घर में उगाएं कॉटन प्लांट

क्या आप जानते हैं कि कॉटन प्लांट अब घर की बालकनी या टैरेस में भी आसानी से उगाया जा सकता है? इससे मिलने वाली शुद्ध रुई आप सीधे पूजा-पाठ में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

क्या है कॉटन प्लांट?

कॉटन प्लांट एक नेचुरल फाइबर देने वाला पौधा है, जिसके फल पकने पर उनमें से सफेद-सफेद रुई बाहर आती है। यह पौधा मीडियम साइज का होता है और इसे गमले में भी उगाया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

बीज भिगोना सीक्रेट स्टेप

बीज लगाने से पहले 8–10 घंटे गुनगुने पानी में भिगो दें। इससे जर्मिनेशन 90% तक बढ़ जाती है। ध्यान रखें एक ही गमले में बीज बोएं और बाद में शिफ्ट न करें।

Image credits: social media
Hindi

मिट्टी का परफेक्ट फॉर्मूला

सबसे बढ़िया मिक्स 40% गार्डन सॉइल, 30% वर्मी कम्पोस्ट, 20% रेत और 10% कोकोपीट है। इसे न्यूनतम 12–14 इंच गहरा गमले में भरकर नीचे ड्रेनेज होल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

धूप में कोई समझौता नहीं

रोज 6–8 घंटे डायरेक्ट सनलाइट दें। सर्दियों में फुल सन जरूरी है क्योंकि शेड में कॉटन नहीं फलेगा। हफ्ते में 2–3 बार पानी जरूर दें। लेकिन ज्यादा पानी से फूल झड़ते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फूल आते ही ये फीड जरूर दें

हर 15 दिन में एक बार छाछ (Buttermilk) और पानी = 1:10 के रेशियो से डालें। या फिर सरसों खली का पानी दें। इससे ज्यादा बॉल (cotton boll) बनेंगे।

Image credits: social media
Hindi

फूल झड़ रहे हैं? ये ट्रिक अपनाएं

कैल्शियम और पोटैशियम की कमी से फूल झड़ते हैं। ऐसे में केले के छिलके का पानी और अंडे के छिलके का पाउडर (थोड़ा सा) प्लांट में डालें।

Image credits: facebook
Hindi

कीड़े न लगें इसके लिए घरेलू स्प्रे

कीड़े न लगें इसके लिए घरेलू स्प्रे तैयरा करें। हर 10–15 दिन में स्प्रे करें। नीम तेल और पानी (5 ml / लीटर) या लहसुन और मिर्च का पानी बनाएं। इससे एफिड्स और कीड़े दूर रहेंगे।

Image credits: social media
Hindi

फूल से रुई बनने का टाइम

फूल से  फल बनने में 15–20 दिन लगते हैं। फिर फल से रुई बाहर आने में 40–50 दिन लगेंगे। जल्दी छेड़छाड़ न करें। इस रुई को धूप में 1–2 दिन सुखाएं और प्लास्टिक में बंद न करें।

Image credits: pinterest

होम डेकोर के लिए 10 Cheap Plant, जो कम धूप और छांव में भी बढ़े तेजी से

पड़ोसी भी देखें होंगे हैरान, बालकनी में गमले में उगाएंगे मिनी अनार

नहीं पड़ेगी रूम फ्रेशनर की जरूरत, चुनें लो मेंटेनेंस 5 इंडोर प्लांट

Aloe Vera Care: एलोवेरा के पत्ते नहीं बढ़ रहे? जानें 7 आसान तरीके