Hindi

बगीचे में सूख कर गिर जाएं फूल या टहनियां तो 5 तरह से करें इस्तेमाल

Hindi

सूखे फूलों से होममेड अगरबत्ती

2 चम्मच फूल पाउडर, 1 चम्मच चारकोल पाउडर और 1 चम्मच जिग्गत पाउडर मिलाकर पतली टहनी पर इसे पेस्ट करें और 3 दिन सुखाएं। तैयार है होममेड अगरबत्ती। 

Image credits: Getty
Hindi

पोटपौरी बनाने में

सूखे गुलाब, गेंदा या चमेली के फूलों से खुशबूदार पोटपौरी तैयार करें जो कि घर को सुगंधित कर देगा। इसमें दालचीनी, लौंग या इलायची डालकर के साथ एसेंशियल ऑयल भी मिलाएं।

Image credits: gemini ai
Hindi

कंपोस्ट बनाएं

अगर बगीचे में फल या सब्जी पककर गिर गयी है, तो आप उससे आसानी से कंपोस्ट खास तैयार कर सकते हैं। चाकू से काटे या फिर मिट्टी में मैश कर खाद तैयार करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

DIY होम डेकोर में

ट्रे या दीवार सजावट में सूखे फूल और टहनियां इस्तेमाल की जा सकती हैं। ये न सिर्फ खूबसूरत दिखती हैं बल्कि बर्बाद नहीं होती।

Image credits: gemini ai
Hindi

कैंडल डेकोरेशन में

अगर घर में बगीचे में फूल गिरकर सूख गए हैं, तो आप उन्हें घर की सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे तो 

Image credits: Instagram

कॉटन प्लांट अब बालकनी में लगाएं, पूजा-पाठ में यूज करें घर की रुई

होम डेकोर के लिए 10 Cheap Plant, जो कम धूप और छांव में भी बढ़े तेजी से

पड़ोसी भी देखें होंगे हैरान, बालकनी में गमले में उगाएंगे मिनी अनार

नहीं पड़ेगी रूम फ्रेशनर की जरूरत, चुनें लो मेंटेनेंस 5 इंडोर प्लांट