बगीचे में सूख कर गिर जाएं फूल या टहनियां तो 5 तरह से करें इस्तेमाल
Gardening Jan 20 2026
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:gemini ai
Hindi
सूखे फूलों से होममेड अगरबत्ती
2 चम्मच फूल पाउडर, 1 चम्मच चारकोल पाउडर और 1 चम्मच जिग्गत पाउडर मिलाकर पतली टहनी पर इसे पेस्ट करें और 3 दिन सुखाएं। तैयार है होममेड अगरबत्ती।
Image credits: Getty
Hindi
पोटपौरी बनाने में
सूखे गुलाब, गेंदा या चमेली के फूलों से खुशबूदार पोटपौरी तैयार करें जो कि घर को सुगंधित कर देगा। इसमें दालचीनी, लौंग या इलायची डालकर के साथ एसेंशियल ऑयल भी मिलाएं।
Image credits: gemini ai
Hindi
कंपोस्ट बनाएं
अगर बगीचे में फल या सब्जी पककर गिर गयी है, तो आप उससे आसानी से कंपोस्ट खास तैयार कर सकते हैं। चाकू से काटे या फिर मिट्टी में मैश कर खाद तैयार करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
DIY होम डेकोर में
ट्रे या दीवार सजावट में सूखे फूल और टहनियां इस्तेमाल की जा सकती हैं। ये न सिर्फ खूबसूरत दिखती हैं बल्कि बर्बाद नहीं होती।
Image credits: gemini ai
Hindi
कैंडल डेकोरेशन में
अगर घर में बगीचे में फूल गिरकर सूख गए हैं, तो आप उन्हें घर की सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे तो