50 की उम्र में दिखेंगे 25 साल के अगर रोजाना करेंगे ये 10 फेस योग
Health May 20 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
फोरहेड योग
अपनी तर्जनी (Index finger) और बीच की उंगली को अपने माथे पर रखें और हल्का दबाव डालते हुए धीरे से उन्हें बाहर की ओर घुमाएं। इसे 10 बार दोहराएं।
Image credits: Getty
Hindi
आई योग
अपनी तर्जनी उंगलियों को अपनी आखों के बाहरी कोनों पर रखें और धीरे से त्वचा को बाहर की ओर खींचें। ऊपर की ओर देखें और 10 सेकंड के लिए अपनी पलकों को तेजी से फड़फड़ाएं।
Image credits: Getty
Hindi
चिक लिफ्टर योग
अपनी उंगलियों को अपने गालों को दबाते हुए मुस्कुराएं। 10 सेकंड के लिए रुकें और इसे 5 बार दोहराएं।
Image credits: Getty
Hindi
डबल चिन रिड्यूसर
अपने सिर को पीछे झुकाएं और छत की ओर देखें। अपने होठों को पाउट करें और पांच सेकंड के लिए रुकें। इ्से 10 बार दोहराएं।
Image credits: Getty
Hindi
जॉ रिलैक्स एक्सरसाइज
धीरे-धीरे अपना मुंह खोलें और अपने जबड़े को ऊपर-नीचे करें जैसे कि आप चबा रहे हों। इस योग को 10 बार करें।
Image credits: Getty
Hindi
लिप प्लंपर योग
अपने होठों को बंद करके मुस्कुराएं और उन्हें ऐसे पकडे जैसे कि आप सीटी बजाने जा रहे हैं। पांच सेकंड के लिए रुकें और 10 बार दोहराएं।
Image credits: Getty
Hindi
टोन्ड नेक एक्सरसाइज
अपने सिर को पीछे झुकाएं और अपनी जीभ को अपने मुंह के तालू पर दबाएं, फिर वापस सिर आगे करें और इसे 10 बार दोहराएं।
Image credits: Getty
Hindi
आईब्रो लिफ्टर योग
अपनी तर्जनी उंगलियों को अपनी भौहों के ठीक ऊपर रखें। धीरे से दबाएं और अपनी आंखें बंद करते हुए अपनी भौहों को ऊपर उठाएं। पांच सेकंड के लिए रुकें और 10 बार दोहराएं।
Image credits: Getty
Hindi
डबल चिन एक्सरसाइज
अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करके बैठें। अपनी पीठ को सीधा रखते हुए धीरे-धीरे अपनी ठुड्डी को अपनी छाती की ओर नीचे करें। कुछ सेकंड रुकें, फिर अपने सिर को वापस ऊपर उठाएं।
Image credits: Getty
Hindi
फेस रिलैक्सेशन
आराम से बैठें या लेट जाएं और गहरी सांसें लें। अपनी आंखें बंद करें और अपनी उंगलियों से सर्कुलर मोशन का उपयोग करके धीरे-धीरे अपने चेहरे को मालिश करें।