Hindi

50 की उम्र में दिखेंगे 25 साल के अगर रोजाना करेंगे ये 10 फेस योग

Hindi

फोरहेड योग

अपनी तर्जनी (Index finger) और बीच की उंगली को अपने माथे पर रखें और हल्का दबाव डालते हुए धीरे से उन्हें बाहर की ओर घुमाएं। इसे 10 बार दोहराएं।

Image credits: Getty
Hindi

आई योग

अपनी तर्जनी उंगलियों को अपनी आखों के बाहरी कोनों पर रखें और धीरे से त्वचा को बाहर की ओर खींचें। ऊपर की ओर देखें और 10 सेकंड के लिए अपनी पलकों को तेजी से फड़फड़ाएं।

Image credits: Getty
Hindi

चिक लिफ्टर योग

अपनी उंगलियों को अपने गालों को दबाते हुए मुस्कुराएं। 10 सेकंड के लिए रुकें और इसे 5 बार दोहराएं।

Image credits: Getty
Hindi

डबल चिन रिड्यूसर

अपने सिर को पीछे झुकाएं और छत की ओर देखें। अपने होठों को पाउट करें और पांच सेकंड के लिए रुकें। इ्से 10 बार दोहराएं।

Image credits: Getty
Hindi

जॉ रिलैक्स एक्सरसाइज

धीरे-धीरे अपना मुंह खोलें और अपने जबड़े को ऊपर-नीचे करें जैसे कि आप चबा रहे हों। इस योग को 10 बार करें।

Image credits: Getty
Hindi

लिप प्लंपर योग

अपने होठों को बंद करके मुस्कुराएं और उन्हें ऐसे पकडे जैसे कि आप सीटी बजाने जा रहे हैं। पांच सेकंड के लिए रुकें और 10 बार दोहराएं।

Image credits: Getty
Hindi

टोन्ड नेक एक्सरसाइज

अपने सिर को पीछे झुकाएं और अपनी जीभ को अपने मुंह के तालू पर दबाएं, फिर वापस सिर आगे करें और इसे 10 बार दोहराएं।

Image credits: Getty
Hindi

आईब्रो लिफ्टर योग

अपनी तर्जनी उंगलियों को अपनी भौहों के ठीक ऊपर रखें। धीरे से दबाएं और अपनी आंखें बंद करते हुए अपनी भौहों को ऊपर उठाएं। पांच सेकंड के लिए रुकें और 10 बार दोहराएं।

Image credits: Getty
Hindi

डबल चिन एक्सरसाइज

अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करके बैठें। अपनी पीठ को सीधा रखते हुए धीरे-धीरे अपनी ठुड्डी को अपनी छाती की ओर नीचे करें। कुछ सेकंड रुकें, फिर अपने सिर को वापस ऊपर उठाएं। 

Image credits: Getty
Hindi

फेस रिलैक्सेशन

आराम से बैठें या लेट जाएं और गहरी सांसें लें। अपनी आंखें बंद करें और अपनी उंगलियों से सर्कुलर मोशन का उपयोग करके धीरे-धीरे अपने चेहरे को मालिश करें।

Image credits: Getty

प्रेग्नेंट महिला को नहीं काटते सांप! जानें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण

सेहत का बिगाड़ देगा गणित, ब्रेकफास्ट में इन फलों का ना चखें स्वाद

World Hypertension Day: ये 10 एक्सरसाइज हाइपरटेंशन को कर सकती है कम

क्या है एग फ्रीजिंग जिसे राखी सावंत समेत इन एक्ट्रेस ने कराके है रखा