Health

50+ के लोगों में दिख रहे कोविड वेरिएंट JN 1 के 6 लक्षण, जरा संभल जाएं

Image credits: pexels

गले में खराश

सर्दी के मौसम में गले में खराब होना आम बात है लेकिन इसे आप हल्के में न लें। अगर बार-बार आपका गला इसकी चपेट में आ रहा है तो तुरंत जाकर इसकी जांच कराएं। 

Image credits: pexels

छाती में भारी होना

अगर आपके बच्चे या घर में बड़े लोगों की छाती में भारीपन हो रहा है तो ये भी कोरोना का लक्षण है। 

Image credits: pexels

सूखी खांसी

अगर लगातार आपकी नाक बहती है और अब सूखी खांसी भी उठ रही है तो सावधान हो जाइए। ऐसे में आप अपने कफ का टेस्ट कराएं। 

Image credits: pexels

सिरदर्द रहना और बुखार

थकावट महसूस होने के साथ-साथ अगर सिरदर्द रहता है तो इसे ईजी ना लें। इसके साथ आपको बुखार और दस्त जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं।

Image credits: pexels

मांसपेशियों में दर्द

शरीर में एनर्जी कम होने के साथ-साथ लगातार मांसपेशियों में दर्द बना रहना भी एक बड़ा लक्षण है। 

Image credits: pexels

सूंघने की क्षमता कम होना

कोरोना का सबसे आम लक्षण है कि आपके सूंघने की क्षमता कम हो जाएगी। ये सबसे बड़ा आम कारण हैं।

Image credits: pexels