भारत में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है और कैंसर से होने वाली मौतों में दूसरी सबसे बड़ी वजह भी। अब पूनम पांडे की इसी बीमारी से डेथ हो गई है।
साल 2024 का बजट चर्चा में है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी घोषणा की है।
ताजा जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीका लगाया जाएगा।
देखा जाए तो इस बड़े पैमाने पर होने वाले इस टीकाकरण अभियान का सर्वाइकल कैंसर को पूरी तरह खत्म करने का प्लान है और ये सिर्फ शुरुआत है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) सरवाइकल कैंसर को रोकने के लिए Cervavac नाम की वैक्सीन बनाएगा। यह वैक्सीन HPV के चारों वैरिएंट्स 16, 18, 6 और 11 से इम्यूनिटी प्रदान करेगी।
अभी मार्केट में उपलब्ध सरवाइकल वैक्सीन की कीमत 3000 से 5000 रुपये प्रति डोज है। वहीं नई इस वैक्सीन की कीमत 200-400 रुपये प्रति डोज होगी।