Health

क्या है Cervical cancer, जिसने ली पूनम पांडे की जान

Image credits: social media

पूनम पांडे की मौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का शुक्रवार 2 फरवरी को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी।

Image credits: social media

क्या है सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर या ग्रीवा कैंसर गर्भाशय का निचला हिस्सा होता है, जो योनि से जुड़ा होता है। यह कैंसर तब होता है जब गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं प्रीकैंसरस कोशिकाओं में बदलने लगती हैं।

Image credits: Freepik

सर्वाइकल कैंसर के प्रकार

ये मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और एडेनोकार्सिनोमा। लगभग 80-90% स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा, जबकि 10 से 20% लोगों को एडेनोकार्सिनोमा कैंसर होता है।

Image credits: Freepik

महिलाओं में सबसे आम कैंसर है सर्वाइकल कैंसर

एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल 4000 से ज्यादा महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से होती है। लगभग 35 से 44 साल के लोगों में ये सबसे ज्यादा पाया जाता है।

Image credits: Freepik

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

सर्वाइकल कैंसर का सबसे आम लक्षण है योनि से पानी जैसा चिपचिपा डिस्चार्ज होना या असमय ब्लीडिंग होना और उसमें दुर्गंध आना।

Image credits: Freepik

सर्वाइकल कैंसर के अन्य लक्षण

पीरियड्स के दौरान अत्यधिक दर्द, सेक्स के बाद दर्द या खून, पेशाब करने में कठिनाई, पेशाब में खून आना, मल त्यागते समय परेशानी, थकान, वजन में कमी आदि।

Image credits: Freepik

सर्वाइकल कैंसर का कारण

सर्वाइकल कैंसर एचपीवी वायरस के कारण होता है, जो यौन संचारित संक्रमण है। एचपीवी यौन संपर्क से फैलता है। अगर शरीर संक्रमण से नहीं लड़ पता तो ग्रीवा कैंसर हो सकता है।

Image credits: Freepik

सर्वाइकल कैंसर स्टेज

स्टेज 1 में गर्भाशय ग्रीवा में पाया जाता है और छोटा होता है। स्टेज 2 में यह गर्भाशय से जुड़े हुए अंगों में फैल सकता है, हालांकि योनि तक नहीं फैलता है।

Image credits: Freepik

सर्वाइकल कैंसर की गंभीर स्टेज

सर्वाइकल कैंसर की तीसरी स्टेज में कैंसर योनि के निचले हिस्से में फैल जाता है। चौथी स्टेज में मूत्राशय, मलाशय और शरीर के अन्य हिस्से को भी संक्रमित कर सकता है। 

Image credits: Freepik