बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का शुक्रवार 2 फरवरी को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी।
सर्वाइकल कैंसर या ग्रीवा कैंसर गर्भाशय का निचला हिस्सा होता है, जो योनि से जुड़ा होता है। यह कैंसर तब होता है जब गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं प्रीकैंसरस कोशिकाओं में बदलने लगती हैं।
ये मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा और एडेनोकार्सिनोमा। लगभग 80-90% स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा, जबकि 10 से 20% लोगों को एडेनोकार्सिनोमा कैंसर होता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल 4000 से ज्यादा महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से होती है। लगभग 35 से 44 साल के लोगों में ये सबसे ज्यादा पाया जाता है।
सर्वाइकल कैंसर का सबसे आम लक्षण है योनि से पानी जैसा चिपचिपा डिस्चार्ज होना या असमय ब्लीडिंग होना और उसमें दुर्गंध आना।
पीरियड्स के दौरान अत्यधिक दर्द, सेक्स के बाद दर्द या खून, पेशाब करने में कठिनाई, पेशाब में खून आना, मल त्यागते समय परेशानी, थकान, वजन में कमी आदि।
सर्वाइकल कैंसर एचपीवी वायरस के कारण होता है, जो यौन संचारित संक्रमण है। एचपीवी यौन संपर्क से फैलता है। अगर शरीर संक्रमण से नहीं लड़ पता तो ग्रीवा कैंसर हो सकता है।
स्टेज 1 में गर्भाशय ग्रीवा में पाया जाता है और छोटा होता है। स्टेज 2 में यह गर्भाशय से जुड़े हुए अंगों में फैल सकता है, हालांकि योनि तक नहीं फैलता है।
सर्वाइकल कैंसर की तीसरी स्टेज में कैंसर योनि के निचले हिस्से में फैल जाता है। चौथी स्टेज में मूत्राशय, मलाशय और शरीर के अन्य हिस्से को भी संक्रमित कर सकता है।