Hindi

40 के बाद भी रहेंगी कैटरीना की तरह स्लिम, बस 10 बातों पर करें गौर

Hindi

40 की कैटरीना कैफ

कैटरीना 40 साल की उम्र में भी स्लिम फिगर की मल्लिका हैं। सही डाइट और एक्सरसाइज की बदौलत वो खुद को मेंटन करके रखी हैं। 40 के बाद वजन बढ़ने लगता है जिसे कंट्रोल करना जरूरी होता है।

Image credits: social media
Hindi

हेल्दी डाइट

40 के बाद महिलाओं को हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी होता है। इसलिए अपनी डाइट में फल, ढेर सारी सब्जियां, होल ग्रेन, हेल्दी फैट और लीन प्रोटीन को जरूर शामिल करें।

Image credits: social m edia
Hindi

कम खाएं

40 प्लस की उम्र में मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है। ऐसे में हेल्दी भोजन टुकड़े-टुकड़े में लें। एक बार में ज्यादा खाने से बचें।

Image credits: pexels
Hindi

रेगुलर एक्सरसाइज

रेगुलर एक्सरसाइज जिसमें वॉक, जॉगिंग, साइकलिंग समेत स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करें। यह वजन को घटाने में मदद करते हैं। इसके अलावा एरोबिक पर भी फोकस करें।

Image credits: pexels
Hindi

अच्छी नींद

यह सुनिश्चित करें कि आप क्वालिटी वाली नींद ले रही हैं। नींद की कमी की वजह से भूख हार्मोन प्रभावित होता है। जिसकी वजह से वजन बढ़ने लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

हेल्दी स्नैक खाएं

अगर बार-बार भूख लगती है तो फास्ट फूड की जगह हेल्दी स्नैक्स लें। मखाना, ड्राई फ्रूट्स, फल, दही, को विकल्प बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेस को दूर रखें

बढ़ती उम्र में स्ट्रेस यानी तनाव आपके लिए घातक है। इसलिए ध्यान, योग करें। अपना फेवरेट काम करें।

Image credits: social media
Hindi

हाइड्रेटेड रहें

पूरे दिन पानी पीना चाहिए। जूस नारियल पानी का सेवन करने से शरीर डिहाइड्रेट नहीं होती है। इससे आप ज्यादा खाने से भी बच जाते हैं।

Image Credits: Getty