Hindi

Valentine Day 2024 तक होगी पतली कमर! 4 देसी मसालों का करें इस्तेमाल

Hindi

मोटापा ऐसे होगा कम

आपको घर की रसोई में उपलब्ध जीरा, अजवाइन, सौंफ और हींग की आवश्यकता होगी, जो कि आपके मोटापे को कम कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर

जीरा, अजवाइन, सौंफ और हींग... ये चारों औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। इनमें फाइबर के साथ ही कैल्शियम, पोटैशियम, मैगनीज, जिंक और आयरन जैसे खनिज तत्व पाए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे बनाएं पाउडर

जीरा, सौंफ, दालचीनी और अजवाइन को हल्का भुन लें और फिर ग्राइंडर में डालकर बारीक पाउडर बना लें। इसे आपको रोजाना गर्म पानी के साथ सेवन करना है।

Image credits: Getty
Hindi

सुबह-शाम पिएं

इस मिश्रण को 1 चम्मच, गर्म पानी में मिलाकर रोजाना पिएं। जल्दी रिजल्ट के लिए सुबह और शाम इस पाउडर का गर्म पानी के साथ सेवन करें।

Image credits: social media
Hindi

बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता

ये चारों चीजें पोषक तत्वों और एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर हैं। इनका सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर पाचन को दुरुस्त करता है।

Image credits: Getty
Hindi

बॉडी से टॉक्सिन होंगे बाहर

पाचन बैटर करते हुए ये बॉडी से टॉक्सिन को आसानी से बाहर निकल देता है। इसी वजब से ये काफी हद तक वजन को कम करने में मददगार है।

Image credits: social media

बिना डाइटीशियन के घटाया 32KG वजन, इस हसीना से लें Health Tips

रूखी-सूखी नहीं भीगाकर खाली छोटी सी चीज, तो लोखंड सा हो जाएगा शरीर

36 की उम्र में भी 26 का फिगर, जानें Divya Kumar khosla का फिटनेस मंत्र

Diabetes में गलती से भी ना छुएं ये 7 फल, नहीं तो आ जाएगी आफत