Hindi

36 की उम्र में भी 26 का फिगर, जानें Divya Kumar khosla का फिटनेस मंत्र

Hindi

फिटनेस फ्रीक हैं दिव्या

36 साल की उम्र में भी दिव्या बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं जैसी बेटे को जन्म देने से पहले दिखा करती थीं। एक्ट्रेस एक फिटनेस फ्रीक हैं। वो खाने-पीने से लेकर वर्कआउट तक का ध्यान रखती है।

Image credits: instagram
Hindi

सुबह का रुटीन

दिव्या अपने दिन की शुरुआत ताजा जूस और नट्स से करती हैं। दिव्या के लिए घर का बना खाना सबसे अच्छा है और वह डोसा, उत्तपम या पाव भाजी खाना पसंद करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डाइट को नहीं करतीं फॉलो

दिव्या किसी डाइट को फॉलो नहीं करतीं। मगर वो अपने खाने से तली-भुनी चीजें और फास्ट फूड को दूर ही रखती हैं, साथ ही वो चीनी से बनी चीजों से भी दूर रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाइड्रेट रखना

दिव्या की मौसमी फल, सब्जियां, साबुत अनाज से उनकी गहरी दोस्ती है। इतना ही नहीं दिव्या खुद को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी और ग्रीन टी भी पीती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कार्डियो और योगा

जब फिटनेस की बात आती है तो वो अपने घर पर बने जिम में ही वर्कआउट करती हैं. जिसमें कार्डियो और योगा शामिल होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डांस करना काफी पसंद

दिव्या का मानना ​​है कि हर किसी को थोड़ा वक्त निकाल कर अपनी बॉडी का ख्याल रखना चाहिए। इसके अलावा दिव्या को डांस करना भी काफी पसंद है।

Image credits: instagram

Diabetes में गलती से भी ना छुएं ये 7 फल, नहीं तो आ जाएगी आफत

रातभर नींद नहीं आती? तो सोने से मात्र 15 मिनट पहले करें 5 योगासन

बिना टेंशन सर्दी में भी खाएं दही, बॉडी को पहुंचाए ये 8 फायदे

1 अनार कर सकता है 100 बीमार! इसे खाने से पहले जान लें बड़े Side Effect