Hindi

रातभर नींद नहीं आती? तो सोने से मात्र 15 मिनट पहले करें 5 योगासन

Hindi

नींद का समाधान 5 योगासन

आज हम आपको नींद की गुणवत्ता में सुधार करने और आसानी से सो जाने में मदद करने के लिए 5 योगासन बताने वाले हैं, जो कि आपकी इस समस्या का समाधान करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

बालासन

बालासन करने के लिए घुटने मोड़कर एड़ियों पर कम्फर्टेबल बैठना होगा, सांस अंदर खींचते हुए अपने दोनों घुटनों को फैला लें फिर आगे की ओर झुकें। इस मुद्रा में लगभग 30 सेकेंड तक बने रहें। 

Image credits: social media
Hindi

बुध्द कोणासन

बुध्द कोणासन को तितली आसन भी कहा जाता है, तितली आसन के अभ्यास से घुटनों, प्राइवेट पार्ट्स और जांघों के भीतरी हिस्सों में अच्छा खिंचाव मिलता है। इसे करने से रिलैक्स मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

विपरीत करणी आसन

विपरीत करणी आसन करने के लिए लेटकर अपने दोनों पैरों को दीवार के ऊपर रखें। 90 डिग्री के एंगल में कम्फर्टेबल होकर कूल्हों के नीचे कुशन रखें लें और इसी मुद्रा में पांच मिनट बने रहें।

Image credits: social media
Hindi

शवासन

इस आसन से तंत्रिका तंत्र, थकी हुई मांसपेशियों व कंधों को आराम मिलता है। शवासन करने के लिए शरीर को ढीला छोड़ते हुए आराम से सांस लें और पूरा शरीर ढीला छोड़ दें।

Image credits: social media
Hindi

सुखासन

हर दिन सोने से पहले करीब एक घंटें तक सुखासन करने से अनिद्रा से राहत मिलती है, इस आसन को करने से एकाग्रता को बढ़ावा मिलता है और मन शांत स्थिति में रहता है।

Image Credits: social media