कुर्सी से मोहब्बत,कहीं बन ना जाए सेहत की दुश्मन, जानें 5 बड़े नुकसान
Health Jan 28 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
कुर्सी से मोहब्बत जानलेवा
आजकल लोग घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं। टारगेट पूरा करने के चक्कर में वो कुर्सी से उठना ही भूल जाते हैं। शरीर में इससे बहुत कम एक्टिविटी होती है जो बीमारी का घर बन रही है।
Image credits: pexels
Hindi
कमर दर्द बन सकता है कारण
बैठे रहने के कारण कमर में दर्द भी हो सकता है। लंबे वक्त तक बिना किसी सपोर्ट के बैठने से बैक में भयानक दर्द हो सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
डायबिटीज के हो सकते हैं शिकार
कुर्सी पर घंटों बैठे रहने से इंसुलिन का रिस्पॉन्स कम हो जाता है। इससे ब्लड शुगर का लेबल हाई हो सकता है। जिससे डायबिटीज के आप शिकार हो सकते है।
Image credits: pexels
Hindi
दिल हो सकता है बीमार
घंटों कुर्सी पर बैठे रहना हार्ट के हेल्थ को खराब कर सकता है। लगातार बैठे रहने से ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है। हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है।यह दिल के लिए खतरनाक हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
मोटापा से हो सकते हैं पीड़ित
लगातार बैठे रहने से शरीर एक्टिव नहीं होता है। जिसकी वजह से कैलोरी बर्न नहीं होता है। जो खाते हैं वो शरीर में जमा होते जाता है। जिसकी वजह से मोटापा घर कर जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
गर्दन और कंधे में दर्द
कंप्यूटर पर लगातार बैठने की वजह से कंधे और गर्दन में दर्द हो सकता है। हथेली भी पेन हो सकता है। लगातारा काम करने से आंखों पर भी असर पड़ता है।