Hindi

कुर्सी से मोहब्बत,कहीं बन ना जाए सेहत की दुश्मन, जानें 5 बड़े नुकसान

Hindi

कुर्सी से मोहब्बत जानलेवा

आजकल लोग घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं। टारगेट पूरा करने के चक्कर में वो कुर्सी से उठना ही भूल जाते हैं। शरीर में इससे बहुत कम एक्टिविटी होती है जो बीमारी का घर बन रही है।

Image credits: pexels
Hindi

कमर दर्द बन सकता है कारण

बैठे रहने के कारण कमर में दर्द भी हो सकता है। लंबे वक्त तक बिना किसी सपोर्ट के बैठने से बैक में भयानक दर्द हो सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

डायबिटीज के हो सकते हैं शिकार

कुर्सी पर घंटों बैठे रहने से इंसुलिन का रिस्पॉन्स कम हो जाता है। इससे ब्लड शुगर का लेबल हाई हो सकता है। जिससे डायबिटीज के आप शिकार हो सकते है।

Image credits: pexels
Hindi

दिल हो सकता है बीमार

घंटों कुर्सी पर बैठे रहना हार्ट के हेल्थ को खराब कर सकता है। लगातार बैठे रहने से ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है। हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है।यह दिल के लिए खतरनाक हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मोटापा से हो सकते हैं पीड़ित

लगातार बैठे रहने से शरीर एक्टिव नहीं होता है। जिसकी वजह से कैलोरी बर्न नहीं होता है। जो खाते हैं वो शरीर में जमा होते जाता है। जिसकी वजह से मोटापा घर कर जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गर्दन और कंधे में दर्द

कंप्यूटर पर लगातार बैठने की वजह से कंधे और गर्दन में दर्द हो सकता है। हथेली भी पेन हो सकता है। लगातारा काम करने से आंखों पर भी असर पड़ता है।

Image credits: Getty

छोटे से हरे फल में छुपे हैं सेहत के कई राज, जान लेंगे तो रोज खाएंगे

Weight Loss की 5 बड़ी गलतियां, इसीलिए तो नहीं घट रहा आपका मोटापा

ठंड में फायदेमंद है पालक, कैंसर जैसी कई बीमारियों को रखता है दूर

Gut Health बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानें दोनों का सीधा कनेक्शन