Hindi

Weight Loss की 5 बड़ी गलतियां, इसीलिए तो नहीं घट रहा आपका मोटापा

Hindi

वेट लॉस में बड़ा रोड़ा

आज हम ऐसी ही कुछ लाइफस्टाइल से जुड़ी छोटी-छोटी गलत 5 आदतों के बारे में आपकी बता रहे हैं, जो वेट लॉस में बड़ा रोड़ा बन रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पर्याप्त नींद जरूरी

वजन घटाने के लिए 7-8 घंटे की आरामदायक नींद बहुत जरूरी है। एक थके हुए सिस्टम से थका हुआ पाचन, थका हुआ मेटाबॉलिज्म और खराब स्वास्थ्य मिलाता है। इसलिए आप सही से नींद लें।

Image credits: social media
Hindi

भूखा रहना सबसे गलत

लोग कई मामलों में खुद को भूखा रखकर वजन घटाने का प्रयास करते हैं। ये बहुत ही अनहेल्दी हो सकता है क्योंकि इससे बॉडी में स्टेमिना बिल्कुल खत्म हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

देखें आप क्या पीते हैं

दही स्मूदी में बहुत अधिक चीनी है या सॉप्ट ड्रिंक ली हैं? पेय पदार्थों पर आमतौर पर किसी का ध्यान नहीं जाता लेकिन ये आपकी कैलोरी को बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बहुत ज्यादा तनाव लेना

तनाव से कोर्टिसोल और एड्रेनालाईन हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जो हमारे शरीर के कई हिस्सों में थकान पैदा करते हैं। इससे एक हार्मोनल असंतुलन होता है और फैट बढ़ने की परेशानी होती है।

Image credits: our own
Hindi

फिजिकल एक्टिवटी और न्यूट्रीशन

सबसे आम गलती होती है कि लोग फिजिकल एक्टिविटी को तो बढ़ाते जाते हैं लेकिन न्यूट्रीशन का सेवन नहीं बढ़ाते हैं। विटामिन और मिनरल के साथ हाई प्रोटीन व फाइबर, डाइट का हिस्सा होनी चाहिए।

Image credits: Getty

ठंड में फायदेमंद है पालक, कैंसर जैसी कई बीमारियों को रखता है दूर

Gut Health बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानें दोनों का सीधा कनेक्शन

सेब का भी बाप है ये छोटा सा फल, खा लिया तो सेहत होगी 1 नंबर

Heart Health Tips: दिल को सुरक्षित रखने का 5 आसान तरीका