Health

सेब का भी बाप है ये छोटा सा फल, खा लिया तो सेहत होगी 1 नंबर

Image credits: freepik

सी बकथॉर्न में मौजूद पोषक तत्व

सी बकथॉर्न एक बेरी की तरह दिखने वाला नारंगी फल है, जो विटामिन सी, विटामिन ई के अलावा पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, एंटीऑक्सीडेंट ओमेगा 7 फैटी एसिड से भरपूर होता है।

Image credits: freepik

हार्ट हेल्थ को बढ़ावा दें

सी बकथॉर्न एलडीएल यानी कि खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करके एचडीएल यानी कि गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

Image credits: freepik

इम्यून सिस्टम बेहतर करें

समुद्री हिरन का सींग यानी कि सी बकथॉर्न विटामिन सी से भरपूर होता है, जो हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करता है और शरीर को संक्रमण और बीमारियों से बचाता है।

Image credits: freepik

सूजन को कम करें सी बकथॉर्न

सी बकथॉर्न में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की सूजन को कम कर सकते हैं। यहां तक की गठिया और आंतों की सूजन को भी कम करने में मदद करते हैं।

Image credits: freepik

स्किन हेल्थ को बढ़ावा दें

समुद्री हिरन के सींग के तेल का इस्तेमाल स्किन पर किया जाता है। इसमें विटामिन ई पाया जाता है, जो ड्राई स्किन, पिंपल्स और साइंस ऑफ एजिंग को कम करने में मदद करता है।

Image credits: freepik

पाचन में बढ़ावा दें

सी बकथॉर्न फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन में मदद करता है और कब्ज को रोकने में भी हमारी मदद कर सकता है।

Image credits: freepik

आंखों के लिए फायदेमंद

विटामिन ए के कारण ये हमारी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे न सिर्फ आंखों की रोशनी तेज होती है, बल्कि मोतियाबिंद और रतौंधी जैसे समस्याओं से भी बचा जा सकता है।

Image credits: freepik

कैंसर रोधी गुण

एक रिसर्च के अनुसार सी बकथॉर्न बेरीज में फ्लेवोनोइड्स और कैरोटीनॉयड जैसे यौगिक होते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं के विकास और प्रसार को रोकने में मदद कर सकते हैं।

Image credits: freepik

वेट लॉस में मददगार

समुद्री हिरन के सींग में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हमारे पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है। इसमें मौजूद एंटी एक्सीडेंट वेट लॉस में भी मदद करते हैं।

Image credits: freepik