भूलकर भी ना फेंके इस लाल फल का छिलका, हेल्थ पर 7 फायदों का चलाएं बाण
Health Jan 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
एंटीऑक्सीडेंट गुण
अनार के छिलकों में पॉलीफेनोल्स और फ्लेवोनोइड्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर में फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में मदद करते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
सूजन को कम करता है
अनार के छिलके के सूजन रोधी गुण शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। पुरानी सूजन हार्ट डिजिज और गठिया समेत कई बीमारियों की स्थिति से जुड़ी हुई है।
Image credits: pexels
Hindi
एंटीमाइक्रोबियल गतिविध
एंटीमाइक्रोबिल एक्टिविटी और एंटीबैक्ट्रीयल गुणों को दिखाया है। वे कुछ तरह के बैक्टीरिया और फंगी से लड़ने में मदद करत सकते हैं। जो डाइजेशन और ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
हार्ट हेल्थ का रखते हैं ख्याल
कुछ स्टडी में पता चलता है कि अनार के छिलके हार्ट हेल्थ पर पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। वे ब्लड प्रेशर को कम करने और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
कैंसर की रोकथाम
स्टडी में पता चलता है कि अनार के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट में संभावित कैंसर विरोधी गुण हो सकते हैं। वे कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने और इसके जोखिम को कम करता है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्किन का ख्याल
अनार के छिलकों में ऐसे कंपाउंड होते हैं तो स्किन को लाभ पहुंचा सकते हैं। बुढ़ापा से स्किन को दूर रखते हैं। मुंहासे को कम करने में मदद कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वेट लॉस
कुछ स्टडी में पता चलता है कि अनार के छिलके वेट मैनेजमेंट में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वे शरीर के वेट और फैट संचय को कम करने में हेल्प कर सकते हैं।
Image credits: google
Hindi
कैसे करें सेवन
अनार के छिलके की चाय, पानी में भिगो कर या फिर किसी डिश में डालकर इसका उपयोग कर सकते हैं। स्किन के लिए आप इसका फेसपैक बना सकते हैं।