Hindi

बच्चों में हार्टअटैक के अर्ली साइंस, नजरअंदाज ना करें ये 9 चीजें

Hindi

त्वचा का रंग नीला या भूरा होना

सायनोसिस त्वचा, होंठ या नाखून का नीला या भूरे रंग का कर देती है। यह तब हो सकता है जब खून में ऑक्सीजन की कमी हो। बच्चों में ऐसे लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

तेजी से सांस लेने

बच्चों का असामान्य रूप से तेज सांस लेना, खासकर आराम करते समय हार्ट का तेजी से पंप करना भी खतरे की घंटी हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

लगातार खांसी बने रहना

बच्चों में लगातार खांसी बने रहना, खासकर शारीरिक गतिविधि के दौरान या रात में लगातार खांसना हृदय संबंधी समस्याओं का संकेत हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

दूध पिलाने में कठिनाई

हार्ट की समस्याओं वाले नवजात बच्चों को दूध पिलाने में कठिनाई हो सकती है, दूध पिलाने के दौरान वो आसानी से थक सकते हैं, या खाना खत्म करने में सामान्य से अधिक समय लग सकता है।

Image credits: social media
Hindi

अत्यधिक पसीना आना

बच्चों को अत्यधिक पसीना आना, खासकर सिर या चेहरे के आसपास हार्ट संबंधी समस्याओं का एक लक्षण हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

पीली या धब्बेदार त्वचा

त्वचा का पीलापन या स्किन का धब्बेदार होना खराब ब्लड फ्लो के कारण हो सकता है। लगातार ये स्थिति बने रहने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

Image credits: social media
Hindi

सूजन

हाथ, पैरों, टखनों या पेट में सूजन दिल की समस्याओं का संकेत दे सकती है। लंबे समय तक इस स्थिति को नजरअंदार नहीं करना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

सीने में दर्द या बेचैनी

बड़े बच्चों को सीने में दर्द या बेचैनी की शिकायत हो सकती है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि बच्चों में सीने में दर्द असामान्य है और इसके कई कारण हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चक्कर आना या बेहोशी

चक्कर आना, बेहोशी या बहुत जल्दी बच्चे का थक जाना भी हार्ट अटैक के अर्ली साइंस हो सकते हैं।

Image credits: social media

एलोवेरा जूस नहीं आने देगा चेहरे पर बुढ़ापा, जानें इसके 6 अचूक फायदे

Menopause के लक्षण नहीं करेंगे तंग, 50+ की औरत डाइट में लें ये 8 फूड्स

चाय-पराठा सबसे खराब Combo, करेगा आपको बीमार, Anemia के लिए तो जहर Food

सुट्टा ना पीने वालों को भी हो सकता है लंग कैंसर का खतरा- जानें कैसे