Hindi

Gut Health बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानें दोनों का सीधा कनेक्शन

Hindi

हार्ट हेल्थ पर महत्वपूर्ण प्रभाव

आंत और हृदय के बीच एक आकर्षक संबंध का खुलासा हुआ है, ये हमारे आंत माइक्रोबायोम की स्थिति हार्ट हेल्थ पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है।

Image credits: social media
Hindi

क्या होता है हार्ट पर असर

आंत माइक्रोबायोम, हमारे पाचन तंत्र में रहने वाले खरबों बैक्टीरिया को प्रभावित करता है। इसमें मेटाबॉलिज्म, इम्युनिटी सिस्टम और यहां तक कि मूड भी शामिल है।

Image credits: pexels
Hindi

रक्त वाहिका का स्वास्थ्य प्रभावित

शोध बताता है कि जब आंत के बैक्टीरिया कुछ फूड आइटम को तोड़ते हैं, तो वे ऐसे यौगिक उत्पन्न करते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर और रक्त वाहिका स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इमोशनल इंबेलेंस में वृद्धि

आंत का स्वास्थ्य सीधे हार्ट की भलाई को प्रभावित करता है। आंत के बैक्टीरिया में असंतुलन से इन इमोशनल इंबेलेंस में वृद्धि हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

हृदय रोग में योगदान

संभावित रूप से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है और रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है। यह प्रक्रिया हृदय रोग के विकास में योगदान कर सकती है।

Image credits: social media
Hindi

रिच डाइट ही फायदेमंद

फाइबर रिच डाइट हमेशा आंत के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है। इतना ही नहीं यह हृदय रोग और स्ट्रोक के खतरे को 30 प्रतिशत तक कम कर सकती है।

Image credits: social media

सेब का भी बाप है ये छोटा सा फल, खा लिया तो सेहत होगी 1 नंबर

Heart Health Tips: दिल को सुरक्षित रखने का 5 आसान तरीका

मर्दों की सेक्स पावर को डबल बूस्ट कर सकता है इस छोटी सी चीज का तेल

भूलकर भी ना फेंके इस लाल फल का छिलका, हेल्थ पर 7 फायदों का चलाएं बाण