बिना डाइटीशियन के घटाया 32KG वजन, इस हसीना से लें Health Tips
Health Jan 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:our own
Hindi
कुछ ही महीनों में ट्रांसफॉर्मेशन
भूमि पेडनेकर भारी वजन घटाने के लिए खूब सुर्खियों में रहीं। अभिनेत्री ने कुछ ही महीनों में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया। आप भी भूमि की वेट लॉस टिप्स फॉलो कर सकती हैं!
Image credits: instagram
Hindi
32 किलोग्राम घटाया वजन
भूमि ने 32 किलोग्राम वजन कम किया था। वह 89 किलो से 57 किलो तक बिना किसी सर्जरी और फैड डाइट के जरिए पहुंचीं। जानें उनका फिटनेस सीक्रेट।
Image credits: Instagram
Hindi
चीनी से बनाई दूरी
सिर्फ एक चीज जो भूमि ने अपनी डाइट से हटा दी थी वो चीनी थी। इसके अलावा, उन्होंने डाइट में कार्बोहाइड्रेट सेवन को नियंत्रित किया।
Image credits: instagram
Hindi
चीट फूड
भूमि ने अपनी मील पॉर्शन पर नियंत्रण रखा और बहुत ज्यादा खाने से बचने का विशेष ध्यान रखा। अभिनेत्री हर पांच दिन में चीट फूड खाती थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
नहीं ली कोई डायटीशियन
भूमि, वजन घटाने के लिए कभी भी डायटीशियन या न्यूट्रीशन एक्सपर्ट के पास नहीं गईं। उन्होंने अपनी मां के ज्ञान और Google से थोड़ी सी मदद ली, जिसने वजन कम करने में मदद की।
Image credits: Instagram
Hindi
घर का बना खाना खाया
फिजिकल रूप से एक्टिव रहने के अलावा, भूमि ने वजन घटाने के लिए घर का बना साधारण खाना खाया। मां के साथ मिलकर उन्होंने डाइट प्लान बनाया, जिससे उन्हें लंबे समय तक मदद मिली।
Image credits: Instagram
Hindi
हेल्दी ऑप्शन की तलाश
खूब मीठा खाने वालीं भूमि ने कुछ हेल्दी ऑप्शन की तलाश की। फ्रूट्स जैसे नैचुरल स्वीटनेस ऑप्शन चुनकर भूमि ने किफायती चीजों को चुना।