Hindi

बिना डाइटीशियन के घटाया 32KG वजन, इस हसीना से लें Health Tips

Hindi

कुछ ही महीनों में ट्रांसफॉर्मेशन

भूमि पेडनेकर भारी वजन घटाने के लिए खूब सुर्खियों में रहीं। अभिनेत्री ने कुछ ही महीनों में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया। आप भी भूमि की वेट लॉस टिप्स फॉलो कर सकती हैं!

Image credits: instagram
Hindi

32 किलोग्राम घटाया वजन

भूमि ने 32 किलोग्राम वजन कम किया था। वह 89 किलो से 57 किलो तक बिना किसी सर्जरी और फैड डाइट के जरिए पहुंचीं। जानें उनका फिटनेस सीक्रेट।

Image credits: Instagram
Hindi

चीनी से बनाई दूरी

सिर्फ एक चीज जो भूमि ने अपनी डाइट से हटा दी थी वो चीनी थी। इसके अलावा, उन्होंने डाइट में कार्बोहाइड्रेट सेवन को नियंत्रित किया। 

Image credits: instagram
Hindi

चीट फूड

भूमि ने अपनी मील पॉर्शन पर नियंत्रण रखा और बहुत ज्यादा खाने से बचने का विशेष ध्यान रखा। अभिनेत्री हर पांच दिन में चीट फूड खाती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

नहीं ली कोई डायटीशियन

भूमि, वजन घटाने के लिए कभी भी डायटीशियन या न्यूट्रीशन एक्सपर्ट के पास नहीं गईं। उन्होंने अपनी मां के ज्ञान और Google से थोड़ी सी मदद ली, जिसने वजन कम करने में मदद की। 

Image credits: Instagram
Hindi

घर का बना खाना खाया

फिजिकल रूप से एक्टिव रहने के अलावा, भूमि ने वजन घटाने के लिए घर का बना साधारण खाना खाया। मां के साथ मिलकर उन्होंने डाइट प्लान बनाया, जिससे उन्हें लंबे समय तक मदद मिली।

Image credits: Instagram
Hindi

हेल्दी ऑप्शन की तलाश

खूब मीठा खाने वालीं भूमि ने कुछ हेल्दी ऑप्शन की तलाश की। फ्रूट्स जैसे नैचुरल स्वीटनेस ऑप्शन चुनकर भूमि ने किफायती चीजों को चुना।

Image credits: our own

रूखी-सूखी नहीं भीगाकर खाली छोटी सी चीज, तो लोखंड सा हो जाएगा शरीर

36 की उम्र में भी 26 का फिगर, जानें Divya Kumar khosla का फिटनेस मंत्र

Diabetes में गलती से भी ना छुएं ये 7 फल, नहीं तो आ जाएगी आफत

रातभर नींद नहीं आती? तो सोने से मात्र 15 मिनट पहले करें 5 योगासन