Hindi

Depression को दूर कर मूड को कर देगा चंगा, 10 फूड्स को किचन में दें जगह

Hindi

साबुत अनाज

साबुत गेहूं, ब्राउन चावल, क्विनोआ और जई जैसे फूड में कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो मूड स्विंग को कम करके ब्लड शुगर के लेबल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

फैटी फिश

सैल्मन, मैकेरल और ट्राउट जैसी फैटी मछलियां ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती हैं, जो मूड में सुधार और डिप्रेशन के लक्षणों को कम करने से जुड़ी हुई हैं

Image credits: pexels
Hindi

फल और सब्जियां

फलों और सब्जियों से भरपूर आहार आवश्यक विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करता है जो मेंटल हेल्थ के साथ-साथ संपूर्ण स्वास्थ्य की देखभाल करती है।

Image credits: pexels
Hindi

लीन प्रोटीन

लीन मीट, पोल्ट्री, टोफू और बिन्स जैसे प्रोटीन स्रोत अमीनो एसिड देते हैं जो सेरोटोनिन और डोपामाइन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर के प्रोडक्शन के लिए आवश्यक हैं। यह मूड को अच्छा रखते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नट्स और सीड्स

बादाम, अखरोट, अलसी और चिया बीज मैग्नीशियम और ओमेगा -3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों के अच्छे स्रोत हैं, जो मूड पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

प्रोबायोटिक्स:

कुछ शोध में पेट के हेल्थ का कनेक्शन मूड से जोड़कर देखा गया है। इसलिए दही या प्रोबायोटिक युक्त फूड्स का सेवन डिप्रेशन में राहत दे सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

डार्क चॉकलेट

कम मात्रा में, डार्क चॉकलेट अपने सेरोटोनिन-बूस्टिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण मूड में सुधार कर सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

हर्बल चाय

 कुछ हर्बल चाय, जैसे कैमोमाइल, लैवेंडर और ग्रीन चाय, शांत और मूड-बढ़ाने वाले प्रभाव डाल सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सौंफ

सौंफ कई तरह से शारीरिक फायदे पहुंचाता है। इसके सेवन से डिप्रेशन दूर करने में मदद मिल सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

हाइड्रेट रहें

अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहने से स्वास्थ्य सही रहता है। अगर शरीर बीमारियों से दूर रहेगा तो मूड खुद ब खुद चंगा रहेगा। इसलिए साफ पानी हमेशा अपने पास रखें।

Image Credits: pexels