जानवरों से इंसानों में फैल रहा यह गंभीर वायरस, 2 की मौत, ऐसे करें बचाव
Health Sep 13 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
क्या है निपाह वायरस
निपाह(NiV) एक जूनोटिक वायरस है। यह जानवरों से इंसानों में और कभी-कभी इंसानों से इंसानों में फैल सकता है। इसकी पहचान पहली बार 1999 में मलेशिया और सिंगापुर में फैलने के दौरान हुई थी।
Image credits: Getty
Hindi
भारत में निपाह वायरस से हुई 2 मौत
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा डॉर्ज ने कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में सोमवार को हुई दो मौतों का कारण निपाह वायरस बताया। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक दो एक्टिव मामले हैं।
Image credits: pixels
Hindi
निपाह वायरस का कारण
निपाह वायरस मुख्य रूप से जानवरों खासकर चमगादड़ों और सूअरों से इंसनों में फैलता है। इतना ही नहीं कोविड-19 की तरह ये लोगों से भी एक-दूसरे को फैल सकता है।
Image credits: pixels
Hindi
निपाह वायरस के लक्षण
निपाह वायरस में आमतौर पर बुखार, सिरदर्द, सांस की बीमारी और गंभीर मामलों में, एन्सेफलाइटिस (दिमाग की सूजन) शामिल हो सकती है, जिससे कोमा या मौत भी हो सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
कब तक संक्रमण रहता है एक्टिव
निपाह वायरस 4 से 14 दिनों तक हो सकता है। हालांकि, कई गंभीर मामलों में ये 15-30 दिनों तक भी देखा जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
निपाह वायरस से बचाव
संक्रमित जानवरों के संपर्क से बचें। बीमार सूअरों और चमगादड़ों के सीधे संपर्क से बचें, साथ ही कच्चे खजूर के रस का सेवन न करें।
Image credits: pixels
Hindi
सफाई का ध्यान रखें
बीमार व्यक्तियों की देखभाल करते समय बार-बार हाथ धोना और दूरी बनाए रखना जरूरी है।
Image credits: pixels
Hindi
मरीज को क्वारंटीन करना है जरूरी
संक्रमित व्यक्तियों को दूसरों लोगों से अलग क्वारंटीन करना चाहिए और परस्पर दूरी बनाए रखना चाहिए।