Hindi

जाने अनजाने में दूध के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 7 दवाइयां

Hindi

टेट्रासाइक्लिन एंटीबायोटिक (जैसे, डॉक्सीसाइक्लिन, मीनोसाइक्लिन)

ये एंटीबायोटिक्स दूध और डेयरी उत्पादों में पाए जाने वाले कैल्शियम के साथ अघुलनशील कॉम्प्लेक्स बना सकते हैं, जिससे उनका प्रभाव कम हो जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

क्विनोलोन एंटीबायोटिक (सिप्रोफ्लोक्सासिन, लेवोफ्लाक्सासिन)

क्विनोलोन दूध में कैल्शियम और अन्य मिनरल्स के साथ कॉम्प्लेक्स बना सकता है, जिससे उन दवाओं का अवशोषण कम हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

आयरन की दवा

दूध में मौजूद कैल्शियम आयरन को अब्जॉर्ब करने में रुकावट डाल सकता है। आमतौर पर ऐसी दवाओं को खाली पेट या विटामिन सी (एस्कॉर्बिक एसिड) के साथ लेने की सलाह दी जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

थायराइड दवाएं (जैसे, लेवोथायरोक्सिन)

दूध में कैल्शियम और अन्य मिनरल्स थायराइड हार्मोन दवाओं के असर को कम कर सकते हैं। इन दवाओं को आमतौर पर नाश्ते से लगभग 30 मिनट से 1 घंटे पहले खाली पेट लिया जाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

बिसफ़ॉस्फ़ोनेट्स (एलेंड्रोनेट, राइज़ड्रोनेट)

ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली ये दवाएं दूध या डेयरी उत्पादों के साथ नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि इससे उनका प्रभाव कम हो सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

एसिडिटी की दवाएं (ओमेप्राजोल, इसोमेप्राज़ोल)

एसिड रिफ्लक्स और पेट के अल्सर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ये दवाएं, दूध जैसे कैल्शियम वाले खाद्य पदार्थों के साथ बिलकुल भी नहीं लेनी चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

एंटीफंगल दवाएं (केटोकोनाज़ोल)

दूध में मौजूद कैल्शियम एंटीफंगल दवाओं के प्रभाव को कम कर सकता है। ऐसे में इन्हें कभी भी दूध या अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स के साथ नहीं लेना चाहिए।

Image credits: freepik

10 प्लांट जिसमें छुपा है Sexual Desire और परफॉर्मेंस बढ़ाने का खजाना

नॉर्मल बुखार भी हो सकता है खतरनाक निपाह वायरस, इन बातों का रखें ख्याल

क्या है ये गंभीर वायरस, जिसने ली 2 की जान, ऐसे करें बचाव

Sexual health: 10 बेस्ट फूड्स जो आपके सेक्स लाइफ को बनाए रखेगा ताउम्र