9 दिन का उपवास, वो भी बिना कमजोरी और थकान के? फॉलो करें ये आसान टिप्स!
Hindi

9 दिन का उपवास, वो भी बिना कमजोरी और थकान के? फॉलो करें ये आसान टिप्स!

तला-भुना खाने से बचें
Hindi

तला-भुना खाने से बचें

उपवास में तली-भुनी चीजें खाने से सुस्ती आ सकती है, इसलिए सेंधा नमक डालकर हल्के फुल्के फूड्स जैसे उबले आलू, भुने मखाने और फलों का सेवन करें।

Image credits: Freepik
प्रोटीन युक्त आहार लें
Hindi

प्रोटीन युक्त आहार लें

उपवास में मूंगफली, मखाना, दूध, दही और पनीर जैसे प्रोटीन युक्त फूड्स को शामिल करें ताकि कमजोरी न लगे।

Image credits: Freepik
पर्याप्त नींद और आराम लें
Hindi

पर्याप्त नींद और आराम लें

7-8 घंटे की अच्छी नींद लें ताकि शरीर को पूरी तरह से आराम मिले और आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ड्राई फ्रूट्स और बीजों का सेवन करें

बादाम, अखरोट, खजूर और चिया सीड्स उपवास के दौरान शरीर को जरूरी पोषण देते हैं और कमजोरी महसूस नहीं होती।

Image credits: Freepik
Hindi

हेल्दी कार्ब्स का करें सेवन

साबूदाना, समा के चावल, शकरकंद और कुट्टू के आटे से बनी चीजें खाएं, जिससे लंबे समय तक पेट भरा रहे और एनर्जी मिलती रहे।

Image credits: Freepik
Hindi

हाइड्रेटेड रहें

  • उपवास के दौरान शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए नारियल पानी, छाछ, बेल शरबत और नींबू पानी पिएं।
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं ताकि एनर्जी बनी रहे।
Image credits: Freepik

बच्चों को चांदी के कड़े और चेन पहनाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे

फेंकने के बजाय स्टोर कर लें Muskmelon Seeds, रोजाना सेवन पहुंचाएगा 6 फायदे

लो ब्लश प्रेशर से पित्त बढ़ने तक, Moringa का सेवन पहुंचा सकता है 5 नुकसान

मार्च-अप्रैल में Tender Neem Leaves खाने के फायदे!