Hindi

Winter में घी से सराबोर करें खाना! 5 फायदे और सेवन का तरीका यहां जानें

Hindi

पोषक तत्वों से भरपूर

घी में घुलनशील विटामिन जैसे ए, डी, ई और के से भरपूर होता है। ये विटामिन इम्युन सिस्टम को मजबूत करता है। सर्दी के महीने में फ्लू और आम बीमारियों से बचाता है।

Image credits: freepik
Hindi

पोषक तत्वों से भरपूर

घी में घुलनशील विटामिन जैसे ए, डी, ई और के से भरपूर होता है। ये विटामिन इम्युन सिस्टम को मजबूत करता है। सर्दी के महीने में फ्लू और आम बीमारियों से बचाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गर्म करने वाले गुण

आयुर्वेद के अनुसार, घी को "गर्म" या हीटिंग गुणों वाला माना जाता है। सर्दियों में जब बाहरी वातावरण ठंडा होता है, तो इसके सेवन से आंतरिक गर्मी बनी रहती है।

Image credits: FreePik
Hindi

मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट

सर्दी में स्किन ड्राई हो जाती है। घी में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। कुछ लोग घी स्किन पर लगाना भी पसंद करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

एनर्जी बूस्ट करता है

घी में हाई फैट सामग्री होने के कारण यह एनर्जी का अच्छा सोर्स होता है। ठंडे मौसम में शरीर को गर्माहट बनाए रखने के लिए एनर्जी की जरूरत पड़ती है और घी खाने से यह तेजी से मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

पाचन में सहायक

घी को पचाना आसान माना जाता है। सर्दी में पाचन तंत्र धीमा हो जाता है। ऐसे में इसके सेवन से पाचन तंत्र पर ज्यादा भार नहीं पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कितनी मात्रा में घी खाना चाहिए

घी में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है। प्रति चम्मच यह लगभग 120 कैलोरी प्रदान करता है। अगर आप बीमार नहीं है तो हर दिन 5-6 छोटा चम्मच घी खा सकते हैं।

Image credits: freepik

मां नहीं बनने का डर! शमिता शेट्टी ने बताया इस बुरे दौर से रही हूं गुजर

मोटापे की होगी छुट्टी! मुट्ठी भर भुना चना खाने के जानें 7 फायदे

टेंशन और डिप्रेशन को दूर करने के लिए करें ये 8 एक्सरसाइज

एक और महामारी? चीनी स्कूलों में फैल रहा ये खतरनाक वायरस