टेंशन और डिप्रेशन को दूर करने के लिए करें ये 8 एक्सरसाइज
Health Nov 23 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
Dance therapy
डांस मूड को बेहतर बनाने और तनाव को कम करने के लिए जाना जाता है। यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित शोध के मुताबिक डांस और एरोबिक्स डिप्रेशन को कम करने में मदद करता है।
Image credits: pexels
Hindi
Running or jogging
दौड़ने या जॉगिंग से सेरोटोनिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी होती है। जिससे मूड में सुधार हो सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
Walking
वॉक करने से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है। इसे फील गुड हार्मोन के नाम से जाना जाता है। हर रोज वॉक करने से मूड पर पॉजिटिव असर होता है और तनाव कम होता है।
Image credits: pexels
Hindi
Yoga
योगा के जरिए भी डिप्रेशन और टेंशन पर काबू पाया जा सकता है। सुखासन, अधो मुख श्वानासन और उत्तानासन करके आप अपने मेंटल प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
Swimming
तैराकी की लयबद्ध प्रकृति, पानी के हल्केपन के साथ मिलकर एक सुखद माहौल बनाती है। तैराकी से डिप्रेशन और टेंशन के लक्षणों को कम किया जा सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
Strength training
ताकत का निर्माण आत्म सम्मान में बढ़ोतरी करता है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से फिजिकल हेल्थ में सुधार के साथ-साथ मानसिक शांति भी मिलती है।
Image credits: pexels
Hindi
Pilates
स्ट्रेंथ और फ्लेक्सिबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए पिलेट्स मेंटल हेल्थ को बेहतर करने का प्रभावी तरीका है। यह शारीरीक मजबूती को बढ़ावा देने के साथ-साथ मन को भी शांत करता है।
Image credits: pexels
Hindi
Cycling
साइकिलिंग भी फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ में सुधार करती है। साइकिलिंग के दौरान चिंत शांत होता है। इसलिए हर रोज थोड़ी साइकिलिंग जरूर करनी चाहिए।