Hindi

50+ भी दिखेंगी स्वीट 16! Nawaz Modi के 7 पावर योगा पोज हैं इतने दमदार

Hindi

वेट लॉस के लिए बेस्ट पॉवर योगा

नवाज मोदी सिंघानिया पेशेवर फिटनेस ट्रेनर हैं और उनका मुंबई में एक फिटनेस सेंटर है। यहां देखें नवाज मोदी के 7 बेस्ट पॉवर योगा पोज, जो आपकी वेट लॉस में मदद कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैंथ के लिए करें बैंलेसिंग पोज

वेट लॉस के लिए स्ट्रैंथ बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं तो अपोजिट फलकासन और वीरभद्रासन-1 सबसे बेस्ट आसन हैं। यह आसन आपके हाथों, कंधों, जांघों और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करता है।

Image credits: Our own
Hindi

चर्बी को घटाएगा धनुरासन

धनुरासन से पेट की चर्बी कम होती है। इससे सभी आंतरिक अंगों, मांसपेशियों और जोड़ों का व्यायाम हो जाता है। साथ ही इसे करने से गले के तमाम रोग नष्ट होते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

परिवृत्त अंजनेयासन

परिवृत्त अंजनेयासन एक मध्यवर्ती खड़े मोड़ है जो मन को शांत करता है और रीढ़ की हड्डी को लंबा करता है। शरीर के भीतर विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

गर्दन और कमर में त्रिकोणासन के लाभ

यह आसन करने से गर्दन, पीठ, कमर और पैर के स्नायु मजबूत होते हैं। त्रिकोणासन पाचन प्रणाली सही कर एसिडिटी से छुटकारा दिलाता है। इससे चिंता, तनाव, कमर और पीठ का दर्द गायब हो जाता हैं।

Image credits: Our own
Hindi

साइटिका में लाभदायक भुजंगासन

भुजंगासन से छाती, फेफड़े, कंधों और पेट की मांसपेशियों फैलती हैं। इससे तनाव और थकान को दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही ये साइटिका की समस्या को कम करने में लाभदायक है।

Image credits: social media
Hindi

बॉडी को टोन करता है हलासन

हलासन आपकी रीढ़ की हड्डी को फैलाता है और आपकी पीठ की मांसपेशियों को खींचता है। इस आसान से शरीर मजबूत बनता है और टोन भी होता है। 

Image credits: social media
Hindi

साइनसाइटिस की समस्याओं का समाधान

जानु शीर्षासन एक बैठकर किया जाने वाला आसन है। इससे अनिद्रा और उच्च रक्तचाप से राहत मिलती है। साथ ही साइनसाइटिस की समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलती है।

Image Credits: social media