रात को लाइट डाइट ही खाएं। जब आपका कुछ खास मूड हो, तब ये बेहद जरूरी है इस बात का ध्यान रखें। हो सके तो दोपहर के भोजन में चावल या दही का उपयोग करें, लेकिन रात में नहीं।
Image credits: pexels
Hindi
गाय का दूध और देसी घी
संभव हो तो रात में गाय के दूध का सेवन करें। गाय के दूध में देसी घी मिलाकर पीने से सेक्स पावर में अद्भुत वृद्धि होती है।
Image credits: pexels
Hindi
सफेद प्याज का मुरब्बा
सफ़ेद प्याज़ का मुरब्बा यदि कोई पुरुष लगातार खाता रहे तो उस पुरुष की सेक्स पावर बढ़ जाती है। यह मुरब्बा, राजा महाराजा और कई शादियां करने वाले लोग भी खाते थे।
Image credits: pexels
Hindi
गुड़ का सेवन
खाना खाने के कुछ समय बाद गुड़ का सेवन करें। गुड़ के खाने से भोजन जल्दी पचता है,साथ ही इससे सेक्स पावर भी बढ़ती है।
Image credits: pexels
Hindi
अश्वगंधा के साथ दूध
सेक्स से पहले अश्वगंधा के साथ दूध जरूर पी लें। वैसे तो अश्वगंधा का इस्तेमाल नियमित रूप से करना चाहिए, लेकिन यदि वजन बहुत ज्यादा है तो इसका इस्तेमाल न करें।
Image credits: pexels
Hindi
गाय का दूध और मिश्री
सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए एक आसान और कारगर उपाय है, गाय के दूध में एक चम्मच मिश्री मिलाकर पी लें।
Image credits: pexels
Hindi
शिलाजीत और शहद
सेक्स से कुछ घंटे पहले शिलाजीत, शहद के साथ मिलाकर पीने से पुरुष ताकतवर बन जाता है। उसकी वीर्य शक्ति तो बढ़ती है और टाइमिंग भी अच्छी हो जाती है।