Health

55+ में भी बाल नहीं होंगे सफेद! घने और ग्लोइंग हेयर के लिए 5 सुपरफूड्स

Image credits: Instagram

घने और मजबूत बाल के लिए पोषक जरूरी

खूबसूरत और घने बाल के लिए महंगे प्रोडक्ट नहीं बल्कि सही पोषक तत्व जरूरी होता है। डाइट में कुछ ऐसे फूड्स होने चाहिए जो बालों की सही देखभाल के लिए जरूरी होता है।

Image credits: Instagram

5 सुपरफूड्स बालों पर करें कमाल

Image credits: Instagram

आंवला

आंवला बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए जाना जाता है। यह विटामिन सी से भऱपूर है और कोलेजन प्रोटीन के उत्पादन में सहायता करता है। जूस, अचार या चटनी बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं।

Image credits: pexels

अंडा

बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए डाइट में अंडा शामिल करना चाहिए। प्रोटीन का यह भंडार होता है जो बालों के लिए जरूरी होता है। आप अंडे को उबालकर , ऑमलेट बनाकर खा सकते हैं।

Image credits: pexels

होल ग्रेन

होल ग्रेन को भी अपने डाइट में शामिल करना नहीं भूलना चाहिए। इसमें बायोटिन समेत जरूरी पोषक तत्व होते हैं। ओट्स,ब्राउन राइस, गेहूं का आटा डाइट में लें।

Image credits: pexels

पत्तेदार साग

पत्तेदार सब्जियों में विटामिन ए, सी और फोलेट जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं। आयरन का यह बड़ा सोर्स होता है। जो बालों के रोमों को मजबूत और चमकदार बनाए रखता है।

Image credits: pexels

ड्राई फ्रूट्स एंड सीड्स

हमारे बालों को चमकदार बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में हेल्दी फैट की भी आवश्यकता होती है। नट्स और सीड्स में प्रचुर मात्रा में यह पाया जाता है।

Image credits: pexels

बालों के खराब होने के कारण

डाइट से हेल्दी बाल रखे जा सकते हैं। कई बार जेनेटिकल इश्यू, हार्मोनल असंतुलन, थायरॉइड समस्याएं, तनाव और यहां तक कि अन्य बीमारियां भी बालों को खराब करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

Image credits: Getty