रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के स्कूलों में निमोनिया का प्रकोप फैल रहा है। यह साधारण निमोनिया से ज्यादा खतरनाक है और स्कूलों में बच्चों के साथ टीचर्स को भी प्रभावित कर रहा है।
चीन की राजधानी बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पताल में 500 से ज्यादा बच्चे इस वायरस के चलते प्रभावित हैं। इसके कारण कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
रिपोर्ट से चला पता चला है कि प्रभावित लोगों में फेफड़ों में सूजन, तेज बुखार सहित कई असामान्य लक्षण दिखाई दिए। खासकर खांसी, फ्लू और सांस संबंधी समस्याएं दिखाई दी।
प्रोमेड (International Society For infectious Diseases) ने दुनिया भर में चेतावनी जारी की और इसे अनियंत्रित निमोनिया की उभरती महामारी बताया है।
दिसंबर 2019 के आखिरी में जारी किए गए एक अलर्ट में नए वायरस के बारे में बताया गया था जिसे SARS-CoV-2 पहचान गया। इसकी शुरुआत चीन से ही हुई थी।
यह अनुमान लगाना भी जल्दबाजी होगा कि यह एक और महामारी हो सकती है, लेकिन जैसी स्थिति चीन में नजर आ रही है ऐसे में इससे बचाव बहुत ज्यादा जरूरी है।