एक और महामारी? चीनी स्कूलों में फैल रहा ये खतरनाक वायरस
Health Nov 23 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
चीन में आया विनाशकारी वायरस
रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के स्कूलों में निमोनिया का प्रकोप फैल रहा है। यह साधारण निमोनिया से ज्यादा खतरनाक है और स्कूलों में बच्चों के साथ टीचर्स को भी प्रभावित कर रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
बीजिंग और लियाओनिंग में मिले 500 से ज्यादा केस
चीन की राजधानी बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पताल में 500 से ज्यादा बच्चे इस वायरस के चलते प्रभावित हैं। इसके कारण कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
Image credits: Getty
Hindi
नए वायरस के लक्षण
रिपोर्ट से चला पता चला है कि प्रभावित लोगों में फेफड़ों में सूजन, तेज बुखार सहित कई असामान्य लक्षण दिखाई दिए। खासकर खांसी, फ्लू और सांस संबंधी समस्याएं दिखाई दी।
Image credits: Getty
Hindi
एक्सपर्ट्स ने चेतावनी की जारी
प्रोमेड (International Society For infectious Diseases) ने दुनिया भर में चेतावनी जारी की और इसे अनियंत्रित निमोनिया की उभरती महामारी बताया है।
Image credits: X
Hindi
2019 में चीन से ही हुई थी कोरोना वायरस शुरुआत
दिसंबर 2019 के आखिरी में जारी किए गए एक अलर्ट में नए वायरस के बारे में बताया गया था जिसे SARS-CoV-2 पहचान गया। इसकी शुरुआत चीन से ही हुई थी।
Image credits: Getty
Hindi
क्या कोरोना जैसा गंभीर है यह वायरस
यह अनुमान लगाना भी जल्दबाजी होगा कि यह एक और महामारी हो सकती है, लेकिन जैसी स्थिति चीन में नजर आ रही है ऐसे में इससे बचाव बहुत ज्यादा जरूरी है।