Hindi

घर में ना हो दवा, तो ऐसे पाएं इन 7 समस्याओं से राहत

Hindi

उल्टी

उल्टी होने पर अगर आपके पास दवाई नहीं है, तो आप लौंग को पानी में उबालकर पी सकते हैं। दरअसल, लौंग में एंटी-इमेटिक गुण होते हैं, जो उल्टी को रोकने में मदद करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट दर्द

पेट दर्द होने पर अजवाइन को भूनकर थोड़ा सा काला नमक डालकर इसका सेवन करें। अजवाइन और नमक पाचन को सुधारने और गैस के दर्द को कम करने में मदद करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चक्कर आना

चक्कर आने पर अगर घर में दवा नहीं हैं, तो सौंफ में चीनी या मिश्री मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं। यह मिश्रण ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने और एनर्जी बढ़ाने मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

दस्त

दस्त होने पर आप दही और चावल को मिलाकर खा सकते हैं। इन दोनों का कॉम्बिनेशन पेट में ठंडक पहुंचता है और पाचन को ठीक रखता है।

Image credits: social media
Hindi

निमोनिया

निमोनिया होने पर अगर आप हींग का पानी पिएंगे, तो इससे जल्दी राहत मिलेगी। दरअसल, हींग का पानी बलगम को कम करने और फेफड़ों को आराम देने में मदद कर सकता है।

Image credits: social media
Hindi

दांत दर्द

दांत दर्द होने पर अगर घर में दवाई नहीं है, तो अदरक का रस गर्म करके दर्द वाली जगह पर लगाएं। दरअसल, अदरक का रस दर्द को कम करने और सूजन को घटाने में मदद कर सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

घाव

बच्चों को अक्सर चोट लग जाती है। ऐसे में कोई दवाई न होने पर आप तुरंत घाव पर हल्दी या हल्दी का तेल गर्म करके लगाएं। यह संक्रमण से बचाता है और घाव को भरने में मदद करता है।

Image credits: Freepik

HMPV वायरस से किन्हें सबसे ज्यादा खतरा, क्या हैं जान बचाने के उपाय

इन 6 Hacks से पुरुषों के फेस से चुटकियों में गायब होंगे ब्लैकहेड्स

HMPV Vs Covid-19: चीन के इन 2 वायरस में क्या Similar क्या Difference?

बच्चों का रखें पूरा ध्यान, HMPV वायरस के 6 लक्षण हो न जाएं हावी