HMPV Vs Covid-19: चीन के इन 2 वायरस में क्या Similar क्या Difference?
Health Jan 07 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social media
Hindi
HMPV Vs Covid में समानताएं
चीन में सांस संबंधी बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) चिंताजनक परेशानी बनकर उभरी है। जबकि HMPV और SARS-CoV-2 (कोविड-19 के लिए जिम्मेदार वायरस) में जानें समानताएं।
Image credits: social media
Hindi
श्वसन संबंधी बीमारी
दोनों मुख्य रूप से श्वसन प्रणाली को टारगेट करते हैं। जिससे हल्के से लेकर गंभीर संक्रमण हो सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
वायरस में ट्रांसमिशन
इस वायरस के ट्रांसमिशन की बात करें तो श्वसन बूंदों और दूषित सतहों के संपर्क के माध्यम से ये फैलता है।
Image credits: Facebook
Hindi
HMPV Vs Covid के लक्षण
बुखार, खांसी, गले में खराश, घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ जैसे आम लक्षण HMPV और Covid में कॉमन हैं।
Image credits: social media
Hindi
वायरस के कमजोर टारगेट
बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्ति ज्यादा जोखिम में रहते हैं। इन दोनों वायरस में ये काफी कॉमन है।
Image credits: social media
Hindi
वायरस की रोकथाम
हाथ की स्वच्छता, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी जैसे मानक ट्रीटमेंट इस संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डिफरेंस क्या है?
चीन के इन HMPV और Covid-19 वायरस में लगभग कोई अंतर नहीं है। सिर्फ इनमें थोड़े कीटाणुओं का ही अंतर है और लक्षण लगभग सेम हैं।