Hindi

सोने का सही Posture क्या है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट!

Hindi

रिसर्च क्या कहता है?

रिसर्च के अनुसार, शरीर की सही स्थिति से नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की संभावना कम होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पीठ के बल सोने से समस्या

पीठ के बल सोने से एयरपाथ में रुकावट आ सकती है, जिससे खर्राटे, नींद में सांस रुकने (स्लीप एपनिया) और नींद की गुणवत्ता में कमी हो सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बाईं या दाईं ओर सोना बेहतर

बाईं या दाईं ओर सोने से नाक के रास्ते साफ रहते हैं, जिससे श्वसन तंत्र में कोई रुकावट नहीं आती और नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

तकिए का सही उपयोग

सोने के दौरान तकियों का सही उपयोग करें ताकि आपकी रीढ़ और गर्दन को सही समर्थन मिल सके। यह शरीर के अलाइनमेंट को बनाए रखता है और नींद में सुधार करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रेस को में की

बाईं या दाईं ओर सोने से शरीर में तनाव कम होता है, जिससे आप अधिक आराम महसूस करते हैं और गहरी नींद में जाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पीठ की समस्याओं से बचाव

पीठ के बल सोने से रीढ़ पर दबाव बढ़ सकता है, जिससे पीठ दर्द हो सकता है। बाईं या दाईं ओर सोने से रीढ़ की हड्डी पर कम दबाव पड़ता है।

Image credits: Pinterest

क्या Toys से भी बढ़ता है बच्चों का ब्रेन? जानें क्या कहतें हैं Expert

क्या है 4321 का Sleeping Rule? जिसे करने से सोते ही आ जाएगी नींद!

हर काली चीज खराब नहीं, 6 ब्लैक सीड्स शरीर को बना देंगे लोहे सा मजबूत

बदलते मौसम के साथ बीमार पड़ते हैं बच्चे? ऐसे बूस्ट करें उनकी Immunity!