Hindi

क्या है 4321 का Sleeping Rule? जिसे करने से सोते ही आ जाएगी नींद!

Hindi

क्या है 4321 Sleeping Rule?

लाइफस्टाइल में बदलाव से आजकल हर युवा और वर्किंग आदमी नींद न आने की समस्या से परेशान है, ऐसे में आज हम आपको 4321 स्लीपिंग रूल बताएंगे, इससे आपको बहुत अच्छी नींद आने लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

4 घंटे पहले चाय-कॉफी पीना बंद करें:

सोने के कम से कम 4 घंटे पहले कैफीन युक्त पेय जैसे चाय या कॉफी पीना बंद कर दें। कैफीन आपके दिमाग को एक्टीव रखता है, जिससे नींद में रुकावट आ सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

3 घंटे पहले रात का खाना खा लें

रात का भोजन सोने से 3 घंटे पहले कर लेना चाहिए। यदि आप भारी भोजन कर रहे हैं, तो इसे शाम 6 बजे से पहले खत्म कर लें। इससे आपको अच्छी नींद आएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

2 घंटे पहले पानी पी लें

सोने से 2 घंटे पहले पानी पीने का नियम अपनाएं। सोने से तुरंत पहले पानी पीने से बार-बार पेशाब के लिए उठना पड़ सकता है, जिससे नींद में बाधा पड़ता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

1 घंटे पहले स्क्रीन से दूरी बनाएं

सोने से एक घंटा पहले फोन और टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग बंद कर दें। इनसे निकलने वाली ब्लू लाइट मेलाटोनिन हार्मोन को प्रभावित करती है, जो आपकी नींद को कंट्रोल करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

4321 नियम के फायदे?

यह नियम न केवल नींद को बेहतर बनाता है बल्कि आपके पाचन तंत्र को भी आराम देता है। खाना समय पर पचने से पेट हल्का रहता है और शरीर सोने के लिए तैयार हो जाता है।

Image credits: Pinterest

हर काली चीज खराब नहीं, 6 ब्लैक सीड्स शरीर को बना देंगे लोहे सा मजबूत

बदलते मौसम के साथ बीमार पड़ते हैं बच्चे? ऐसे बूस्ट करें उनकी Immunity!

नए साल में सीख लें स्क्रब करने का सही तरीका, नहीं खराब होगा चेहरा

सारा अली खान को थी PCOS, 7 Morning Drink पीकर आप भी करें Overcome