बदलते मौसम के साथ बीमार पड़ते हैं बच्चे? ऐसे बूस्ट करें उनकी Immunity!
Hindi

बदलते मौसम के साथ बीमार पड़ते हैं बच्चे? ऐसे बूस्ट करें उनकी Immunity!

सकारात्मक माहौल
Hindi

सकारात्मक माहौल

तनाव से भरपूर माहौल बच्चों की इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है। उन्हें प्यार, दुलार, और खुशहाल माहौल दें। इससे वे बिमारी में भी खुश रहेंगे और जल्दी ठीक होंगे।

Image credits: Pinterest
टीकाकरण (वैक्सीन)
Hindi

टीकाकरण (वैक्सीन)

बच्चों का टीकाकरण समय पर करवाएं। यह उन्हें कई गंभीर बीमारियों से बचाता है। स्वस्थ भविष्य के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है।

Image credits: Pinterest
व्यायाम और शारीरिक गतिविधि
Hindi

व्यायाम और शारीरिक गतिविधि

बच्चों को खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों में व्यस्त रखें। योग और हल्की एक्सरसाइज से उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाइड्रेशन (पर्याप्त पानी पीना)

बच्चों को दिनभर पर्याप्त पानी पीने की आदत डालें। नारियल पानी, सूप, और हर्बल चाय जैसे तरल पदार्थों से उनके शरीर को हाइड्रेट रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पौष्टिक आहार

बच्चों के भोजन में हरी सब्जियां, फल, अनाज, दालें और सूखे मेवे शामिल करें। विटामिन C से भरपूर फल जैसे संतरा, अमरूद, और नींबू बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

प्राकृतिक सप्लीमेंट्स

बच्चों को हल्दी वाला दूध, अदरक-शहद का मिश्रण, और तुलसी का पानी देने से उनकी इम्यूनिटी मजबूत होती है। डॉक्टर की सलाह से मल्टीविटामिन या इम्यूनिटी बूस्टर भी दिए जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest

नए साल में सीख लें स्क्रब करने का सही तरीका, नहीं खराब होगा चेहरा

सारा अली खान को थी PCOS, 7 Morning Drink पीकर आप भी करें Overcome

एक मुट्ठी के धांसू फॉर्मूला से खाएं Dry Fruits, मिलेगा भरपूर फायदा!

सर्दी में हीटर का इस्तेमाल, जानलेवा हो सकता है ये आराम !