Hindi

सर्दी में हीटर का इस्तेमाल, जानलेवा हो सकता है ये आराम !

Hindi

सर्दियों में हीटर-ब्लोअर का इस्तेमाल

देश के ज्यादातर राज्यों में सर्दी का सितम है। इसी बीच हीटर और ब्लोअर की डिमांड बढ़ गई है। ये जितना गरमाहट देते हैं उतने नुकसानदायक भी हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हवा में सूखापन

हीटर-ब्लोअर का लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने के बाद इसमें नमी आ जाती है। जिससे ये शुष्क हो जाता है। ये स्किन में रूखापन, खुजली या फिर आंखों में जलन पैदा कर सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बढ़ सकती है एलर्जी

ब्लोअर उन लोगों के लिए बिल्कुल मुफीद नहीं होता जो एलर्जी या फिर साइनस की बीमारी से ग्रस्त होते हैं। अगर वह इसका इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

धूल और कणों का सर्कुलेशन

ब्लोअऱ हो या फिर हीटर दोनों में धूल के कण या फिर पालूत कुत्तों के बाल फंस सकते हैं जो एलर्जी और अस्थमा मरीजों के लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं। ऐसे में समय-समय पर सफाई जरूरी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइनस का बढ़ना

हीटर से शुष्क हवा निकलती है। जिससे श्लेष्म झिल्ली डैमेज हो सकती है। जिससे ये सुचारू रूप से काम करना बंद कर देती है। आप साइनस संक्रमण या सिरदर्द का शिकार हो सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हीटर की जगह अपनाएं ये टिप्स

ठंड में आप खुद को गरम रखना चाहते हैं तो हीटर की बजाय एक्सरसाइज करें। ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें। इसके साथ ही हीटर इस्तेमाल कर रहे हैं तो नियमित समय के लिए करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हीटर के विकल्प पर करें विचार

आजकल बाजार में हाई टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले हीटर मिल जायेंगे। जो लेस ड्राई रेडिएंट हीटर या सेंट्रल हीटिंग सिस्टम के आते हैं। ये बेसिक हीटर के मुकाबले ज्यादा बेहतर होते हैं।   

Image credits: Pinterest

बच्चों को चलना सीखाने के लिए बेबी वॉकर का सहारा सही या गलत?

'Period Cramps गर्ल्स का छलावा'- गोविंदा की बेटी का चौंकाने वाला दावा

किचन से आज ही दूर करें ये 5 चीजें, बच्चे की हेल्थ पर पड़ता है बुरा असर

दीपिका पादुकोण वाली OCD की बीमारी कहीं आपको तो नहीं, ऐसे करें पहचान