देश के ज्यादातर राज्यों में सर्दी का सितम है। इसी बीच हीटर और ब्लोअर की डिमांड बढ़ गई है। ये जितना गरमाहट देते हैं उतने नुकसानदायक भी हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे।
हीटर-ब्लोअर का लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने के बाद इसमें नमी आ जाती है। जिससे ये शुष्क हो जाता है। ये स्किन में रूखापन, खुजली या फिर आंखों में जलन पैदा कर सकता है।
ब्लोअर उन लोगों के लिए बिल्कुल मुफीद नहीं होता जो एलर्जी या फिर साइनस की बीमारी से ग्रस्त होते हैं। अगर वह इसका इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ब्लोअऱ हो या फिर हीटर दोनों में धूल के कण या फिर पालूत कुत्तों के बाल फंस सकते हैं जो एलर्जी और अस्थमा मरीजों के लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं। ऐसे में समय-समय पर सफाई जरूरी है।
हीटर से शुष्क हवा निकलती है। जिससे श्लेष्म झिल्ली डैमेज हो सकती है। जिससे ये सुचारू रूप से काम करना बंद कर देती है। आप साइनस संक्रमण या सिरदर्द का शिकार हो सकते हैं।
ठंड में आप खुद को गरम रखना चाहते हैं तो हीटर की बजाय एक्सरसाइज करें। ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें। इसके साथ ही हीटर इस्तेमाल कर रहे हैं तो नियमित समय के लिए करें।
आजकल बाजार में हाई टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले हीटर मिल जायेंगे। जो लेस ड्राई रेडिएंट हीटर या सेंट्रल हीटिंग सिस्टम के आते हैं। ये बेसिक हीटर के मुकाबले ज्यादा बेहतर होते हैं।