Hindi

दीपिका पादुकोण वाली OCD की बीमारी कहीं आपको तो नहीं, ऐसे करें पहचान

Hindi

दीपिका पादुकोण को है साफ सफाई की बीमारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) से परेशान हैं। यह एक मेंटल हेल्थ इश्यू होता है, जिसमें चीजों को ऑर्गेनाइज करने की आदत होती है।

Image credits: social media
Hindi

क्या होता है ओसीडी

ओसीडी में इंसान को बार-बार अनचाहे विचार आते हैं और विचारों को शांत करने के लिए बार-बार कुछ खास चीजें करने की जरूरत महसूस होती है। यह एक मेंटल हेल्थ इश्यू है।

Image credits: Freepik
Hindi

ओसीडी के लक्षण

ऑब्सेशन

यह बार-बार आने वाले नेगेटिव थॉट्स या परेशान करने वाले थॉट्स, भावना या कल्पना होती है, जिससे व्यक्ति खुद को बचा नहीं पता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑब्सेशन के लक्षण

हर चीज को बार-बार साफ करना या संक्रमण का डर, चीजों को एकदम सही रखने का जुनून, घर का ताला या गैस बंद यह बार-बार चेक करना, गिल्टी फील करना आदि।

Image credits: Freepik
Hindi

कंपल्शन

कंपल्शन गलत विचारों के आने के बाद की जाने वाली क्रियाएं हैं, जो व्यक्ति ऑब्सेशन से छुटकारा पाने के लिए करता है। जैसे बार-बार हाथ धोना, ताले को चेक करना और हर चीज को व्यवस्थित करना।

Image credits: Freepik
Hindi

ओसीडी के कारण

ओसीडी के कई कारण हो सकते हैं, दिमाग में केमिकल इंबैलेंस, परिवार में किसी को यह समस्या होना, तनावपूर्ण घटना आसपास होना या बचपन में बुरा अनुभव आदि।

Image credits: Freepik
Hindi

ओसीडी का इलाज

ओसीडी से बचने के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी दी जाती है, जिसमें व्यक्ति को ऑब्सेशन को पहचाने और उससे निपटने के तरीके सिखाए जाते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

सेल्फ केयर

ओसीडी को कम करने के लिए आप मेडिटेशन और योग कर सकते हैं। बैलेंस डाइट और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और स्ट्रेस को मैनेज करने से इसे कम किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ओसीडी से जुड़ी गलत धारणा

ओसीडी को लेकर लोगों को कई सारे मिथक भी होते हैं। जैसे यह केवल साफ-सफाई से जुड़ी बीमारी है। इसे व्यक्ति अपनी मर्जी से रोक सकता है या एक सामान्य आदत है यह गंभीर समस्या नहीं है। 

Image credits: Freepik

रुबीना दिलैक और भारती सिंह ने बताया कब तक न दें बच्चों को चीनी और नमक?

Audio Vs Video बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए कौन है बेस्ट?

डायबिटीज पेशेंट्स के लिए सुपरफ्रूट्स: ये फल करेंगे ब्लड शुगर कंट्रोल!

वर्किंग वुमन को मिलेगा सुपर पावर!आजमाएं राधिका आप्टे के 6 वेलनेस टिप्स