Hindi

Audio Vs Video बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए कौन है बेस्ट?

Hindi

ऑडियो सुनने से फोकस और इमेजिनेशन बेहतर होता है

  • जब बच्चे ऑडियो सुनते हैं, तो उनके ब्रेन के विज़ुअलाइजेशन और क्रिएटिव थिंकिंग स्किल्स में सुधार होता है।
  • वीडियो में सारी चीजें विज़ुअली होती हैं, जिससे बच्चों को सोचना नहीं पड़ता।
Image credits: Pinterest
Hindi

वीडियो के जरिए विजुअल लर्निंग आसान होती है

  • केवल सुनने पर बच्चों को कुछ चीजों को समझने में कठिनाई हो सकती है, खासकर अगर विषय कठिन है। 
  • वीडियो में विजुअल्स और ऑडियो का संयोजन होता है, जो कठीन चीजों को आसानी से समझता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

ऑडियो से भाषा कौशल और शब्दावली में सुधार

  • कहानियां या कविताएं सुनने से बच्चों की शब्दावली और भाषा कौशल बेहतर होते हैं। 
  • वीडियो में ध्यान अक्सर विजुअल्स पर होता है, जिससे भाषा सीखने की प्रक्रिया कम प्रभावी हो सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

वीडियो से सामाजिक और व्यवहारिक स्किल्स पर असर

  • ऑडियो सुनने वाले बच्चे बातचीत और सामाजिक संबंधों में अधिक निपुण हो सकते हैं क्योंकि वे सुनते और समझते हैं।
  • वीडियो देखने पर बच्चे दूसरों के इमोशन्स और व्यवहार को कॉपी करना सीखते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्रीन टाइम का प्रभाव ऑडियो का प्रभाव

  • ऑडियो सुनने से आंखों पर कोई दबाव नहीं पड़ता। यह स्क्रीन टाइम को कम करता है। 
  • धिक समय तक वीडियो देखने से आंखों और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

उम्र के अनुसार सही माध्यम चुनना

  • 0-5 साल के बच्चों के लिए ऑडियो बेहतर है क्योंकि यह उनकी इमेजिनेशन और सुनने की क्षमता को विकसित करता है।
  • बड़े बच्चों (6-12 साल) के लिए पढ़ाई और लर्निंग में वीडियो प्रभावी हो सकता है।
Image credits: Pinterest

डायबिटीज पेशेंट्स के लिए सुपरफ्रूट्स: ये फल करेंगे ब्लड शुगर कंट्रोल!

वर्किंग वुमन को मिलेगा सुपर पावर!आजमाएं राधिका आप्टे के 6 वेलनेस टिप्स

मुंहासे+ब्लैकहेड से भरा चेहरा, Long-Lasting मेकअप के जानें Side Effect

घी से पाएं पतली कमर, शिल्पा से लेकर रकुल से जानें यूज करने का तरीका