Hindi

वर्किंग वुमन को मिलेगा सुपर पावर!आजमाएं राधिका आप्टे के 6 वेलनेस टिप्स

Hindi

हाइड्रेशन है सबसे जरूरी

राधिका आप्टे का कहना है कि दिन भर ढेर सारा पानी पीना चाहिए। ताकि बॉडी से टॉक्सिक चीजें बाहर निकलें और स्किन हेल्दी और चमकदार बनी रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

हेल्दी डाइट

वर्किंग वुमन हो या फिर घर में काम करने वाली महिला एक बैलेंस डाइट दोनों को जरूरी है। खाने में कार्ब्स, प्रोटीन, वेजिटेबल और फ्रूट्स जरूर होने चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

सेल्फ केयर

खुद से प्यार करने पर राधिका आप्टे जोर देती हैं। वो कहती है किअपने चेहरे, शरीर और खुद की उन अद्भुत और अनोखी खूबियों का ख्याल रखें।’

Image credits: instagram
Hindi

फैशन में राधिका का मंत्र

राधिका का स्टाइल मंत्र है, ‘Less is more’, ‘जब भी दुविधा में हों, काला पहनें’, और ‘डार्क रेड लिपस्टिक से अपना लुक ग्लैमरस बनाएं।’

Image credits: Instagram
Hindi

मजेदार एक्टिविटी में शामिल हो

राधिका को साइकलिंग और स्विमिंग जैसी मजेदार गतिविधियां पसंद हैं। ये न केवल फिटनेस को बेहतर बनाती हैं, बल्कि तनाव को भी दूर करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आत्मविश्वास और ईमानदारी से जिएं

राधिका कहती हैं, ‘छुपाने के लिए कुछ नहीं है। सब कुछ मांस और हड्डी है। हर चीज में सुंदरता है इसे देखना हमारे ऊपर है।’

Image credits: Instagram

मुंहासे+ब्लैकहेड से भरा चेहरा, Long-Lasting मेकअप के जानें Side Effect

घी से पाएं पतली कमर, शिल्पा से लेकर रकुल से जानें यूज करने का तरीका

सर्दियों में जोश बढ़ाने वाले 8 फूड्स: क्या है नंबर 5 का राज?

क्या डायबिटीज पेशेंट पपीता खा सकते हैं? जानें सुमन अग्रवाल से