गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने एक चौंकाने वाला दावा किया है कि Period Cramps मनोवैज्ञानिक होते हैं। ये केवल दिल्ली और मुंबई की लड़कियों ने ही इस मामले को सनसनीखेज बनाया है।
एक पॉडकास्ट में दिखाई दीं टीना ने हाल ही में खुलासा किया कि वह बहुत देसी हैं और उन्हें पीरियड्स में दर्द नहीं होता। जानें आखिर हेल्थ को लेकर ऐसा क्या करती हैं टीना।
गोविंदा की बेटी ने कहा- ‘मेरा शरीर बहुत देसी है। मुझे पीठ दर्द और ऐंठन महसूस नहीं होती। लेकिन, यहां मैं लड़कियों को हमेशा ऐंठन महसूस करने की बात करते हुए देखती हूं।’
उन्होंने आगे कहा- 'आप घी खाएं, अपनी डाइट ठीक करें, अनावश्यक डाइटिंग छोड़ दें, अच्छी नींद लें, सब कुछ सामान्य हो जाता है। ज्यादातर लड़कियां डाइटिंग के कारण पीड़ित होती हैं।'
टीना आहूजा ने बताया- ‘मैं ज्यादातर चंडीगढ़ में रही हूं और मैंने सिर्फ बॉम्बे और दिल्ली की लड़कियों को ऐंठन के बारे में बात करते सुना है।’
‘आधी समस्या तो इन मंडलियों से आती है जो समस्या के बारे में बात करते हैं और कभी-कभी जिन्हें ऐंठन नहीं होती वे भी मनोवैज्ञानिक रूप से इसे महसूस करने लगते हैं।’
'पंजाब और दूसरे छोटे शहरों में महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि उन्हें कब पीरियड्स आता है या मोनोपॉज होता है। उन्हें कुछ भी महसूस नहीं होता।'