Hindi

नए साल में सीख लें स्क्रब करने का सही तरीका, नहीं खराब होगा चेहरा

Hindi

फेस क्लीनिंग के लिए स्क्रब है जरूरी

गंदगी, मेकअप या फिर कई प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद फेस डल हो जाता है। इसे साफ करने के लिए स्क्रब करना बहुत जरूरी है। गलत तरीके से स्क्रब करने से चेहरे में लालिमा ला सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

पोर्स को खोलने के लिए करें स्क्रब

स्किन पोर्स गंदगी के कारण बंद हो जाते हैं जिस कारण से मुहांसे से लेकर डेड स्किन तक बनने लगती है। चेहरे को बेदाग रखने के लिए एक्सफोलिएशन एकमात्र उपाय है।

Image credits: pinterest
Hindi

करें फेस स्क्रब का इस्तेमाल

आप फेस स्क्रब का सही तरह से इस्तेमाल कर साफ त्वचा पा सकती हैं। मार्केट में आपको बहुत से फेस स्क्रब मिल जाएंगे जो अच्छा रिजल्ट देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पहले करें क्लींजर का इस्तेमाल

मेकअप वाले चेहरे पर कभी भी डायरेक्ट स्क्रब करने की गलती ना करें इससे आपका चेहरा ना ठीक से साफ होगा न ही डेड स्किन हटेगी। सबसे पहले क्लींजर की मदद से मेकअप हटाए।

Image credits: pinterest
Hindi

हल्के हाथों से करें स्क्रब

भले ही आपकी स्किन में कितनी ही गंदगी क्यों न जमी हो, आपको तेजी से स्क्रब करने की गलती नहीं करनी चाहिए। वरना त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

रोजाना न करें स्क्रब

आपको रोजाना स्किन को स्क्रब करने से बचना चाहिए वरना त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है। आप हफ्ते में 1 या 2 बार ही स्क्रब करें।

Image credits: pinterest

सारा अली खान को थी PCOS, 7 Morning Drink पीकर आप भी करें Overcome

एक मुट्ठी के धांसू फॉर्मूला से खाएं Dry Fruits, मिलेगा भरपूर फायदा!

सर्दी में हीटर का इस्तेमाल, जानलेवा हो सकता है ये आराम !

बच्चों को चलना सीखाने के लिए बेबी वॉकर का सहारा सही या गलत?