नए साल में सीख लें स्क्रब करने का सही तरीका, नहीं खराब होगा चेहरा
Health Jan 01 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
फेस क्लीनिंग के लिए स्क्रब है जरूरी
गंदगी, मेकअप या फिर कई प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद फेस डल हो जाता है। इसे साफ करने के लिए स्क्रब करना बहुत जरूरी है। गलत तरीके से स्क्रब करने से चेहरे में लालिमा ला सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
पोर्स को खोलने के लिए करें स्क्रब
स्किन पोर्स गंदगी के कारण बंद हो जाते हैं जिस कारण से मुहांसे से लेकर डेड स्किन तक बनने लगती है। चेहरे को बेदाग रखने के लिए एक्सफोलिएशन एकमात्र उपाय है।
Image credits: pinterest
Hindi
करें फेस स्क्रब का इस्तेमाल
आप फेस स्क्रब का सही तरह से इस्तेमाल कर साफ त्वचा पा सकती हैं। मार्केट में आपको बहुत से फेस स्क्रब मिल जाएंगे जो अच्छा रिजल्ट देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पहले करें क्लींजर का इस्तेमाल
मेकअप वाले चेहरे पर कभी भी डायरेक्ट स्क्रब करने की गलती ना करें इससे आपका चेहरा ना ठीक से साफ होगा न ही डेड स्किन हटेगी। सबसे पहले क्लींजर की मदद से मेकअप हटाए।
Image credits: pinterest
Hindi
हल्के हाथों से करें स्क्रब
भले ही आपकी स्किन में कितनी ही गंदगी क्यों न जमी हो, आपको तेजी से स्क्रब करने की गलती नहीं करनी चाहिए। वरना त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
रोजाना न करें स्क्रब
आपको रोजाना स्किन को स्क्रब करने से बचना चाहिए वरना त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है। आप हफ्ते में 1 या 2 बार ही स्क्रब करें।