हर काली चीज खराब नहीं, 6 ब्लैक सीड्स शरीर को बना देंगे लोहे सा मजबूत
Health Jan 02 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
चिया सीड
काले रंग के चिया सीड पोषक तत्वों का खजाना है, इसे भिगोकर खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। यह वेट लॉस के लिए लाजवाब सीड है और ब्रेन फंक्शन, हार्ट हेल्थ और सूजन को कम करते है।
Image credits: Freepik
Hindi
काला तिल
कैल्शियम, जिंक से भरपूर काला तिल हड्डियों को मजबूती देता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स गुण त्वचा को ग्लोइंग और बालों को मजबूत बनाते हैं। ओमेगा-6 फैटी एसिड दिल के लिए फायदेमंद हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
कलौंजी
कलौंजी में थायमोक्विनोन होता है, जो बॉडी की इम्यूनिटी को बढ़ाता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। कलौंजी मुहांसों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
राई
राई या सरसों के बीज पाचन एंजाइम्स को बढ़ाते है और कब्ज को दूर करते हैं। राई की तासीर गर्म होने के कारण ये सर्दी और खांसी में राहत देती है। यह कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल में रखता है।
Image credits: Freepik
Hindi
काले चावल
इसमें एंथोसाइनिन पाया जाता है, जो साइंस ऑफ एजिंग को कम करता है। इसमें सफेद चावल की तुलना में फाइबर ज्यादा होता है, जो वेट लॉस में मदद करता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रेल करता है।
Image credits: Freepik
Hindi
काले सोयाबीन
ये मसल्स की ग्रोथ और मरम्मत में मदद कर सकते हैं। काले सोयाबीन खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करते हैं और महिलाओं के लिए मेनोपॉज के दौरान फायदेमंद होते हैं।